- कंपनी को Suzuki Avenis की लॉन्च से काफी स्कूटर सेगमेंट में पकड़ बनाने में काफी मदद मिली है
- ये नया स्टैंडर्ड एडिशन 86,500 रुपये में Suzuki Avenis 125 के बाकी वेरिएंट्स की तुलना में करीब 3,000 रुपये तक सस्ता है
- Suzuki Avenis 125 स्टैंडर्ड एडिशन में 125cc इंजन दिया गया है
Suzuki ने भारत में अपने Suzuki Avenis 125 स्कूटर के Standard Edition को लॉन्च कर दिया है। इस 125cc स्कूटर की कीमत 86,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
कंपनी को Suzuki Avenis की लॉन्च से काफी स्कूटर सेगमेंट में पकड़ बनाने में काफी मदद मिली है। इसी वजह से कंपनी ने पहले Avenis 125 के Ride Connect Edition और Race Edition को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने स्टैंडर्ड एडिशन को पेश किया है।
ये नया स्टैंडर्ड एडिशन 86,500 रुपये में Suzuki Avenis 125 के बाकी वेरिएंट्स की तुलना में करीब 3,000 रुपये तक सस्ता है। इस नए एडिशन का डिजाइन काफी शार्प है और ये देखने में TVS Ntorq, Yamaha Ray ZR और Honda Dio जैसा लगता है।
नए फीचर्स के साथ 2022 Renault Kiger लॉन्च, कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू
फीचर्स की बात करें तो Suzuki Avenis 125 Standard Edition में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, LED हेडलाइट्स, LED टेललैम्प्स और लार्ज अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट, मिस्ड कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
Hydrogen कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, जानें क्या है ये और कैसे करती है काम?
Suzuki Avenis 125 स्टैंडर्ड एडिशन में 125cc इंजन दिया गया है। ये इंजन 8.7bhp का पावर और 10Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे मैटेलिक मैट ब्लैक/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे/मैटेलिक लश ग्रीन, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, और पर्ल मिराज व्हाइट/मेटालिक मैट फ़ाइब्राइन ग्रे वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।