नई दिल्ली : फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने हाल में लॉन्च अपनी एसयूवी टी-रॉक की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते ग्राहकों को आपूर्ति में देरी हो रही थी। जबकि लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद इस मॉडल की सारी कारें बिक गयीं।
कंपनी ने मार्च 2020 में टी-रॉक को पेश किया था। इसकी शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसे भारत में इसे अपनी दूसरे चरण की रणनीति के तहत पेश किया था। कंपनी एसयूवी श्रेणी को लेकर आक्रामक रुख अपना रही है। 2021 में इसी श्रेणी में वह फॉक्सवैगन तईगुन पेश करेगी।
कंपनी के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि अपनी अगली बड़ी एसयूवी तईगुन को भारतीय बाजार में लाने के लिए हम काफी रोमांचित हैं। यह हमारी प्रीमियम लेकिन सबकी जेब में समाने वाली कार की अवधारणा के अनुरूप होगी।