लाइव टीवी

Auto Expo 2020: इन स्कूटर ने जीता दिल, मिलता है बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन

Updated Feb 08, 2020 | 14:04 IST |

Auto Expo 2020: ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है और इस ऑटो एक्सपो में कई ऐसे स्कूटर नजर आए, जिन्हें लोगों ने पसंद किया है। आइए देखते है इन स्कूटर की तस्वीरें।

Loading ...
Auto Expo 2020, auto expo 2020 scooter, aprilia scooter, suzuki burgman, hero electric scooter
1/ 5
तस्वीर साभार: Times Now

ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक वाहन मुख्य फोकस हैं। तमाम कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शित कर रही है। वहीं एक अन्य सेगमेंट भी है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का हिस्सा है। हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जो इस बार के ऑटो एक्सपो में बड़ी तादात में नजर आए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साथ इलेक्ट्रिक साइक पर भी कंपनी ने फोकस किया है। आइए जानते हैं इन स्कूटर के बारे में...

Auto Expo 2020, auto expo 2020 scooter, aprilia scooter, suzuki burgman, hero electric scooter
2/ 5
तस्वीर साभार: Times Now

सुजुकी के पवेलियन में कई गाड़ियों को शोकेस किया गया है, लेकिन डिजाइन के मामले में सबकी नजर सुजुकी के बर्गमैन पर टिक गई। ये स्कूटर शानदार डिजाइन के साथ आता है। 

Auto Expo 2020, auto expo 2020 scooter, aprilia scooter, suzuki burgman, hero electric scooter
3/ 5
तस्वीर साभार: Times Now

पियागियो ने अपने वेस्पा स्कूटर की इलेक्ट्रिक रेंज पेश की है। यह स्कूटर आकर्षक डिजाइन व रंग में आता है। रेटरो स्टाइलिंग वाला वेस्पा का इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को आकर्षित करता है। 

5/ 5
तस्वीर साभार: Times Now

हीरो इलेक्ट्रिक ने भी ऑटो एक्सपो में अपने वाहन शोकेस किए हैं। यहां पर कंपनी ने ना केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक पेश की, बल्कि हीरो ने इलेक्ट्रिक साइकिल की भी एक रेंज पेश की है। 

Chandrayaan 3