- कटनी व बीना आदि रेलवे स्टेशनों के रेल मार्ग पर रेलवे ट्रेक को ट्रिपल किया जाना है
- कई ट्रेनें आंशिक तौर पर की गई रद्द
- 9 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं
Bhopal Railway Update: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए ये खबर जानना जरूरी है। जबलपुर रेल मंडल के कटनी व बीना आदि रेलवे स्टेशनों के रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक को ट्रिपल किया जाना है। वहीं ईसरवारा और नरियावली स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। जिसके चलते आगामी सितंबर माह में पश्चिम मध्य रेल खंड के तहत भोपाल रेल मंडल से होकर चलने वाली दाहोद, इटरासी और बिलासपुर ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द कर दी गई हैं।
वहीं भोपाल रेल मंडल की ओर से 9 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं। इसे लेकर भोपाल रेल मंडल की ओर से सूचनाएं जारी की गई हैं। आपको बता दें कि, ट्रेन संख्या- 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 2 से 3 सितंबर तक निरस्त की गई है। वहीं ट्रेन संख्या-22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 3 से 4 सितंबर तक। ट्रेन संख्या-11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 2 से 3 सितंबर तक रद्द की गई है। इसी कड़ी में ट्रेन संख्या- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 1 से 3 सितंबर तक व ट्रेन संख्या-18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 से 4 सितंबर तक कैंसिल की गई है।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
त्योहारी सीजन होने के चलते पैसेंजर्स का सफर सुगम हो सके इसके लिए भोपाल रेल मंडल की ओर से 9 ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। जिसके तहत ट्रेन संख्या- 02185/02186 रानी कमलापति एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी। वहीं 2 सितंबर को ट्रेन संख्या- 11704 भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर निकलेगी। 2 सितंबर को ट्रेन संख्या- 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस इटारसी-भोपाल व 3 सितंबर को ट्रेन संख्या- 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भोपाल-इटारसी होकर जाएगी। इसी प्रकार 1 सितंबर एवं 3 सितंबर को ट्रेन संख्या-22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर निकलेगी। ट्रेन संख्या- 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 1 सितंबर से भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर जाएगी। 1 व 2 सितंबर को ट्रेन संख्या- 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भोपाल-संत हिरदा रामनगर होकर जाएगी। ट्रेन संख्या- 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 व 3 सितंबर को भोपाल-इटारसी-होकर निकलेगी। इधर, 2 सितंबर को ट्रेन संख्या- 15560 भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।