- भोपाल के भारत भवन में प्रतिदिन शाम 6: 30 बजे से चर्चित बाल फिल्मों का प्रदर्शन
- सामान्य फिल्मों के साथ एनिमेटेड फिल्मों का भी होगा प्रदर्शन
- आयोजन के पहले दिन निर्देशक नागेश कुकुनूर की 'धनक' फिल्म दिखाने की तैयारी
Children Film Festival in Bhopal: भोपाल के भारत भवन में 28 मई से 3 जून तक बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होना है। इस दौरान दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। समारोह में चर्चित, रोचक और दिलचस्प बाल फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें सामन्य और एनिमेटड फिल्मों को दिखाया जाएगा। प्रेरणादाई एवं शिक्षाप्रद फिल्में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। समारोह के दौरान प्रतिदिन शाम साढ़े छह बजे से फिल्में दिखाई जाएंगी।
कोरोना काल के बाद कोरोना का खतरा कम होने पर शहर में प्रतिदिन कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों से बच्चे अछूते न रह जाएं, इस बात का खास ध्यान रखते हुए इस बाल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। भारत भवन, बाल फिल्म समिति, दृश्यम फिल्म, शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड, रोनी स्क्रूवाला, सिल्वर्टून पिक्चर कंपनी द्वारा यह समारोह किया जा रहा है।
28 मई से दिखाई जाएंगी ये फिल्में
जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बुधवार को बताया कि बाल फिल्म समारोह में 28 मई को निर्देशक नागेश कुकुनूर की 'धनक', 29 मई को निर्देशक वीरेंद्र सैनी की 'कभी पास कभी फेल', 30 मई को 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 31 मई को निर्देशक अन्नू कपूर की फिल्म 'अभय' का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पंकज शर्मा द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म 'बाल गणेश' 1 जून को, विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'ब्लू अंब्रेला' 2 जून को और वीजी सावंत द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म 'हनुमान' का प्रदर्शन 3 जून को किया जाएगा।
बाल फिल्म फेस्टिवल होगा प्रेरणादायी
फिल्म फेस्टिवल का कार्यक्रम बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें प्रदर्शित फिल्में प्रेरणादायी होंगी। जिससे बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। भोपाल शहर कोरोना जैसी महामारी झेलने का बाद नकारात्मकता के दौर से गुजरा है। इस तरह के आयोजन से सकारात्मकता का भाव सार्थक होता नजर आएगा। फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क होगा। इसके लिए तैयारी अंतिम दौर में है।