- रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 17 दिन रहेगा डायवर्जन
- निर्माणधीन फ्लाईओवर के काम के चलते रहेगा रूट डायवर्ट
- 8 अगस्त तक दर्जनों मार्गों पर रात्रि के समय रहेगा ट्रैफिक में परिवर्तन
Bhopal News: राजधानी भोपाल के कई मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। यहां एमपी नगर क्षेत्र में गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा। अब इस दौरान निर्माण कार्य में गर्डर रखने का काम होना है। इसके चलते होटल ज्वेल पैलेस, जिओ मार्ट के सामने से लेकर होटल पधारो सा तक गर्डर रखने का कार्य किया जाएगा।
सुरिक्षत ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए 23 जुलाई से 8 अगस्त तक कुल पूरे 17 दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रैफिक में परिवर्तन रहेगा। रात्रि में अगर किसी काम से निकलना है तो यह रूट डायवर्जन प्लान जानना जरूरी है। बता दें कि सभी प्रकार के वाहन रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रगति पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। गर्डर रखने के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यह सुरक्षित ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
ये है ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान
मिली जानकारी के अनुसार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए मानसरोवर तिराहा होकर एवं गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर सर्विस मार्ग से जाया जा सकेगा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए सर्विस मार्ग से गणेश मंदिर एवं मानसरोवर तिराहा एवं 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर से जा सकेंगे। बता दें कि बोर्ड ऑफिस चौराहा से वीर सावरकर सेतु होकर होशंगाबाद रोड की ओर आने एवं जाने वाला आम यातायात प्रगति चौराहा, पारूल अस्पताल, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, 7 नंबर चौराहा, ओल्ड केम्पीयन क्रिकेट ग्राउंड होकर नर्मदा ट्रामा अस्पताल से होते हुए आया-जाया जा सकेगा।
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी
जानकारी के लिए बता दें कि वीर सावरकर सेतु से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाला आम यातायात वीर सावरकर सेतु, गणेश मंदिर, साढ़े दस नंबर चौराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा, नेशनल अस्पताल तिराहा, ओल्ड कैम्पियन तिराहा होते हुए 7 नंबर चैराहा, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, पारूल अस्पताल से प्रगति चैराहा व बोर्ड ऑफिस की ओर जाया जा सकेगा। बता दें कि इसी तरह बोर्ड ऑफिस चौराहा से प्रगति चौराहा, मानसरोवर तिराहा, वीर सावरकर पुल होते हुए होशंगाबाद रोड पर जाने के लिए ज्योति चौराहा, चेतक ब्रिज, आईएसबीटी मार्ग से होते हुए जाया जा सकेगा। बता दें कि ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन के फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क किया जा सकता है।