- EPFO में पंजीकृत होने पर कर्मचारी को 12 अंकों का नंबर उपलब्ध कराया जाता है, जिसे UAN Number कहा जाता है।
- आधार नंबर और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को लिंक नहीं करने का आज आखिरी मौका है।
- अगर आपका आधार और यूएएन लिंक नहीं होगा तो नियोक्ता, कर्मचारी के ईपीएफ अकाउंट में अपना मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं डाल सकेगा।
Aadhaar Card-EPF/UAN Link Last date: अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक नहीं कराया है, तो अलर्ट हो जाइए। आज यूएएन को आधार से लिंक कराने की अंतिम तारीख है। अगर आपका आधार और पीएफ अकाउंट के साथ मिलने वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर लिंक नहीं होगा तो आपके पीएफ का पैसा अटक सकता है। ऐसे में इन दोनों के लिंकिंग के लिए आपके पास सिर्फ आज का समय बचा है।
पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार नंबर से जोड़ने की तारीख 31 अगस्त 2021 तय की थी, जिसे 30 नवंबर 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया था। अब इस नई समय सीमा समाप्त के होने में सिर्फ आज का दिन बचा है।
आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका UAN-Aadhaar Link है या नहीं (How to check if your UAN is linked to Aadhaar)
- अगर आपको नहीं पता कि आपका यूएएन आधार से जुड़ा हुआ है, तो जांच करने के लिए सेवा पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं
- अब अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- 'मैनेज' टैब के तहत 'केवाईसी' विकल्प का चयन करें।
- अब स्क्रीन पर वेरिफाइड डॉक्युमेंट्स टैब के तहत चेक करें। अगर आपको अपना आधार नंबर नहीं दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपका UAN आधार से लिंक नहीं है।
UAN को आधार से कैसे लिंक करें? (How to link UAN with Aadhaar)
सदस्य सेवा पोर्टल के जरिए-
- सबसे पहले सदस्य सेवा पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/) पर लॉग इन करें।
- 'मैनेज' टैब के तहत 'केवाईसी' विकल्प का चयन करें।
- केवाईसी दस्तावेज जोड़ने के लिए 'आधार' का विकल्प चुनें।
- अब आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा। यदि आप अपना आधार नंबर साझा नहीं करना है, तो आप वर्चुअल ID भी डाल सकते हैं।
- 'सेव' बटन पर क्लिक करें। एक बार इसे सेव करने के बाद इसे 'पेंडिंग केवाईसी' के तहत दिखाया जाएगा।
- अब आपके नियोक्ता को अनुमोदन की आवश्यकता होगी। आपके नियोक्ता द्वारा अनुमोदित होने के बाद, लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ईपीएफओ द्वारा भी अनुमोदित किया जाना चाहिए।
उमंग ऐप के जरिए (How to link UAN with Aadhaar by UMANG App?)
- अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद EPFO लिंक पर क्लिक करें।
- 'eKYC Services' पर क्लिक करें।
- यहां 'Aadhaar Seeding' का विकल्प चुनें।
- अब अपना UAN नंबर दर्ज करें।
- आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा। इसे दर्ज करें।
- अब आपका आधार यूएएन नंबर से जुड़ जाएगा।
मालूम हो कि कल से कंपनियां सिर्फ उन्हीं कर्मियों के इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न (electronic challan-cum-returns, ECR) फाइल कर पाएंगे जिनका यूएएन और आधार की लिंकिंग वेरिफाई हो चुकी है।