लाइव टीवी

Aadhar card download: बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड, बस करना होगा ये काम

Updated Jun 02, 2021 | 15:54 IST

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य नहीं है। यहां आप जान सकते हैं स्टेप बाय स्टेप जान सकते हैं डाउनलोड के तरीके।

Loading ...
आधार कार्ड
मुख्य बातें
  • अब आप बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
  • uidai.gov.in पर लॉग इन करके ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।

आधार कार्ड (Aadhaar card) अब जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। इसके बिना शायद ही कोई जरूरी काम हो पाता है। कभी-कभी इसे तुरंत जमा करना पड़ता है। इसलिए इसे डाउनलोड करके भेजना पड़ता है। अब आप बिना मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य नहीं है। इसलिए, जिनके पास अपने आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, वे भी UIDAI की वेबसाइट - uidai.gov.in पर लॉग इन करके अपनी 12-अंकों की यूनिक पहचान संख्या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

मोबाइल नंबर के बिना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए, आधार कार्ड धारक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट ( uidai.gov.in ) पर लॉग इन करना होगा। UIDAI के होम पेज पर, 'My Aadhaar' विकल्प के तहत 'ऑर्डर आधार रिप्रिंट' का चयन करना होगा और नीचे बताए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा जो इस प्रकार हैं:-

  1. UIDAI की वेबसाइट - uidai.gov.in पर लॉग इन करें।
  2. UIDAI होम पेज पर 'मेरा आधार (My Aadhaar)' चुनें।
  3. 'आधार पुनर्मुद्रण ऑर्डर करें (Order Aadhaar Reprint)' विकल्प पर क्लिक करें।
  4. 12 अंकों वाली आधार संख्या या 16 अंकों वाले VID संख्या भरें।
  5. दिए गए सुरक्षा कोड (security code) इंटर करें।
  6. मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है (My Mobile number is not registered) विकल्प पर क्लिक करें।
  7. आपको एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा जो आपके आधार नंबर के साथ रिजस्टर्ड नहीं है।
  8. वैकल्पिक मोबाइल नंबर इंटर करें।
  9. 'ओटीपी भेजें' (Send OTP) टैब पर क्लिक करें।
  10. 'नियम और शर्तें' विकल्प के सामने बॉक्स में चेक-इन करें।
  11. 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  12. ओटीपी या टीओटीपी प्रमाणीकरण पूरा करें।
  13. आगे प्रमाणीकरण के लिए "पूर्वावलोकन आधार पत्र" (Preview Aadhaar Letter) आपके कंप्यूटर मॉनीटर पर डिस्प्ले होगा।
  14. अपने ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड के लिए भुगतान करें।
  15. रसीद आपके डिजिटल हस्ताक्षर के साथ बनाई जाएगी। 
  16. इसके बाद अपने ई-आधार का पीडीएफ डाउनलोड करें।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।