लाइव टीवी

Gold-Silver Rate Today, 09 Sept 2021: सोने और चांदी के भाव में आई कमी, जानें क्या ताजा है रेट

Updated Sep 09, 2021 | 17:46 IST

Gold and Silver Rate Today09 September 2021:सोना और चांदी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। बाजार खुलने के साथ ही सोने के भाव में 193 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1087 प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है।

Loading ...
Gold and Silver Rate Today:सोने और चांदी के भाव में आई कमी, जानें क्या ताजा है रेट

Gold and Silver Rate Today, 09 September 2021:  गुरुवार को सोना 999 शुद्धता वाला सुबह  47010 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला यानी कि बुधवार के मुकाबले सोने का भाव 193 रुपये प्रति दस ग्राम टूटा। लेकिन शाम को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सोने के दूसरी श्रेणी में सामान्य बढ़त के साथ बंद हुए। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक बुधवार को सोना 47203 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 9,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। अगस्त 2020 में  गोल्ड अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था।

इसके साथ ही चांदी का रेट 63362 रुपये प्रति किलो पर खुला है। बुधवार को 64449 प्रति किलो के रेट पर चांदी का कारोबार बंद हुआ था। इस तरह से चांदी का भाव 1087 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है। 

Today Gold Price ( सोने का आज का रेट)

गोल्ड  शुद्धता  सुबह का भाव शाम का भाव
गोल्ड 999 47010 47159
गोल्ड 995 46822 46970
गोल्ड 916 43061 43198
गोल्ड 750 35258 35369
गोल्ड 585 27501 27588

अगर बुधवार के कारोबारी आंकड़ों से सोने के भाव को देखें तो 999 से लेकर 585 शुद्धता की श्रेणी में भाव में कमी आई है। इसका अर्थ यह है कि जो लोग सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए खरीदारी सस्ती होगी। लेकिन जो लोग सोना बेचना चाहते हैं उनको नुकसान होगा। लेकिन अगस्त 2020 की रेट से तुलना करें तो कमी के बावजूद सोने का भाव आसमान छू रहा है। 

Today Silver Rate (चांदी का आज का रेट)

अगर चांदी के रेट की बात करें तो बाजार खुलने के साथ ही इसका भाव 63, 362 रुपए प्रति किलो था।   बाजार बंद होने के समय में इसमें थोड़ी तेजी आई और प्रति किलो 64067 रुपए पर बंद  हुआ। हालांकि बुधवार को बाजार बंद होने के समय चांदी की कीमत प्रति किलो 64, 449 रुपए थी। 

अहमदाबाद में सोने-चांदी में कारोबार
22 कैरेट गोल्ड : रु. 45070, 24 कैरेट गोल्ड  रु. 47070, चांदी की कीमत : रु. 63900

चेन्नई में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड : रु. 44340, 24 कैरेट गोल्ड :  48370, चांदी की कीमत : रु. 68,300

बेंगलुरु में सोने-चांदी में कारोबार
22 कैरेट गोल्ड : रु. 44000, 24 कैरेट गोल्ड : रु. 48000, चांदी की कीमत : रु. 63900

MCX पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। सोने में अक्टूबर की फ्यूचर ट्रेडिंग 178 रुपये की गिरावट के साथ 46,860 रुपये के स्तर पर ट्रेड जारी है।  हो रही है। अगर चांदी की दिसंबर की फ्यूचर ट्रेडिंग 497.00 रुपये की गिरावट के साथ 63,686 रुपये पर लेन देन हो रही है। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।