लाइव टीवी

Financial deadlines : वर्ष 2021 में हमेशा ध्यान में रखें ये 9 दिन, नहीं तो हो सकता है आपको आर्थिक नुकसान

Updated Jan 04, 2021 | 12:58 IST

नया साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल भी आईटीआर, इनकम टैक्स और कई वित्तीय लेनदेन से जुड़ी समय सीमा है जिन्हें याद रखना जरूरी है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
2021 की खास तारीखें, जो वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी हैं
मुख्य बातें
  • 2021 में कुछ महत्वपूर्ण समय सीमा हैं
  • 16 जरूरी समय सीमा हैं
  • ये समय सीमा 9 कई महीनों की तारीखों में पड़ती हैं

नया साल 2021 का आगाज हो चुका है। आपको नए वर्ष में क्या-क्या महत्वपूर्ण काम कब-कब होने वाले हैं इन्हें अवश्य याद रखना चाहिए। खास करके वित्तीय समय-सीमा को नहीं भूलना चाहिए। अगर इसे मिस क्या तो आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस साल 9 ऐसी तारीखें जिसमें पड़ने वाली डेडलाइन्स आपको पता होनी चाहिए। 2021 में कई महत्वपूर्ण वित्तीय समय सीमाएं बढ़ाई गई हैं। इस पर भी नजर रखें। 

नीचे सभी मनी रिलेटेड समय-सीमा और तिथियों की लिस्ट है, जिन्हें आपको वर्ष 2021 के लिए अपने कैलेंडर में नोट करना चाहिए

  1. 10 जनवरी, 2021: वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आईटीआर फाइलिंग की समय सीमा, इस समय सीमा को चुकाने पर आपको 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
  2. 15 जनवरी, 2021: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख, सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स एक्ट के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय सीमा बढ़ाकर 15 जनवरी, 2021 कर दी है।
  3. 31 जनवरी, 2021: विवाद से विश्वास स्कीम के तहत घोषणा पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि। इस योजना की घोषणा बजट 2020 में आयकर विवादों को निपटाने और लंबित आयकर मुकदमेबाजी को कम करने के लिए की गई थी।
  4. 15 फरवरी, 2021: निर्दिष्ट व्यक्तियों के लिए आईटीआर फाइलिंग की समय सीमा। उन व्यक्तियों के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि, जिनके खातों का ऑडिट होना आवश्यक है या जिन्हें आयकर अधिनियम की धारा 92E के तहत रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है। अगर वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान अंतरराष्ट्रीय/निर्दिष्ट घरेलू वित्तीय लेनदेन किए गए हैं।
  5. 28 फरवरी, 2021: पेंशन के लिए जीवन प्रमाणपत्र (Life certificate) जमा करने की समय सीमा। वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए, सरकार ने पेंशन जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की समय सीमा 30 नवंबर, 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी, 2021 कर दी।
  6. 15 मार्च, 2021: अग्रिम टैक्स भुगतान करने की अंतिम तिथि। 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी, लाभांश आय व्यक्तिगत प्राप्तकर्ता के पास टैक्स योग्य हो गई है। व्यक्ति की आय पर लागू आयकर स्लैब दरों पर लाभांश आय टैक्स योग्य है। 
  7. 31 मार्च, 2021: पैन-आधार लिंक करने की समय सीमा। सरकार ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 जून, 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है।
  8. 31 मार्च, 2021: एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के तहत टैक्स लाभ। LTC कैश वाउचर स्कीम के तहत टैक्स लाभ प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। सरकार द्वारा अक्टूबर 2020 में कर्मचारियों को उपभोक्ता डिमांड को बढ़ावा देने के लिए अवकाश यात्रा भत्ता (LTA) राशि का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना की घोषणा की गई थी।
  9. 31 मार्च, 2021: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए संशोधित/देर से आईटीआर फाइलिंग की समय सीमा। अगर किसी व्यक्ति (जिनके खातों का ऑडिट होना आवश्यक नहीं है) ने वित्त वर्ष 2019-20, अर्थात 10 जनवरी, 2020 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा को मिस कर गया हो तो वह 31 मार्च, 2021 तक एक आईटीआर दायर कर सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप एक बैलेंस्ड रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो आपको 10,000 रुपए की लेट फाइलिंग फीस देनी होगी। हालांकि, छोटे टैक्सपेयर्स के लिए, 5 लाख रुपए तक की आय के साथ, देर से दाखिल शुल्क 1,000 रुपए से अधिक नहीं हो सकता है। इसके अलावा जिन लोगों ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपने मूल आईटीआर दाखिल करने के समय त्रुटियां की हैं, वे 31 मार्च, 2021 तक अपने टैक्स रिटर्न को संशोधित कर सकते हैं।
  10. 31 मार्च, 2021: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए टैक्स-बचत अभ्यास पूरा करने की समय सीमा। आपको वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने टैक्स-बचत अभ्यास को समय सीमा, अर्थात 31 मार्च, 2021 तक पूरा करना चाहिए, क्योंकि इस समय सीमा के मिस होने का अर्थ होगा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आपकी टैक्स देयता को कम करने का अवसर गायब हो जाएगा।
  11. 31 मार्च, 2021: विवाद से विश्वास स्कीम के तहत भुगतान करने की अंतिम तिथि।
  12. 31 मार्च, 2021: आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना का अंत। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत, 13 मई, 2020 को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना की घोषणा की थी। यह योजना उन सभी संस्थाओं को पूरी तरह से गारंटीकृत और मुक्त ऋण प्रदान करती है, जिनमें ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जो व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं।
  13. 31 मार्च, 2021: स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का लाभ उठाने की अंतिम तिथि। एलटीसी कैश वाउचर योजना के अलावा, सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपए के ब्याज मुक्त अग्रिम की भी घोषणा की थी। दी गई अग्रिम अधिकतम 10 किश्तों में वसूली योग्य होगी। स्पेशल फेस्टिवल एडवांस लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2021 है।
  14. 31 मार्च, 2021: पीएमएवाई के तहत ऋण सब्सिडी का लाभ उठाना। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लोन सब्सिडी का लाभ उठाने की अंतिम तिथि है। यह योजना 6 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच वार्षिक आय वाले मध्यम आय वर्ग के लोगों को होम लोन पर क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी, नियम और शर्तों के अधीन प्रदान करती है।
  15. 30 जून, 2021: नए घर की खरीद पर टैक्स लगाने की अंतिम तिथि। सरकार ने नए घर खरीदारों के लिए 2 करोड़ रुपए तक के मूल्य के आवासीय घर की प्राथमिक खरीद करने के लिए इनकम टैक्स की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार, सरकार ने बिक्री/खरीद अनुबंध मूल्य और सर्कल रेट के बीच स्वीकार्य अंतर (आयकर उद्देश्यों के लिए) को 10% से 20% तक बढ़ा दिया है। यह लाभ 30 जून, 2021 तक उपलब्ध है।
  16. 31 जुलाई, 2021: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर फाइलिंग की समय सीमा। व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करते समय, टैक्सपेयर्स के पास मौजूदा टैक्स व्यवस्था और नई रियायती टैक्स व्यवस्था के बीच चयन करने का विकल्प होता है। यदि कोई टैक्सपेयर नई टैक्स व्यवस्था चुनता है, तो उसे अपना आईटीआर दाखिल करते समय एक अतिरिक्त फॉर्म भरना होगा।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।