- आयकर विभाग के अधिकारी रेड के दौरान सख्ती बरतने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
- जिन लोगों पर टैक्स चोरी का शक होता है, वे आयकर विभाग के रडार पर होते हैं।
- विभाग को कई बार काले धन या टैक्स चोरी से जुड़ी गुप्त सूचना भी मिलती है।
Income Tax Raid: आपने कई बार सुना होगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने छापेमारी (Income Tax Raid) की या IT ने रेड डाली। जब आयकर विभाग को किसी व्यक्ति या व्यवसाय पर अवैध धन जमा करने का शक होता है, तब विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है। यह भारत सरकार की ओर से भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ एक कानूनी कदम है।
लेकिन अब तक कई लोग यह नहीं जानते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी कब करता है, छापेमारी के दौरान अधिकारी क्या जब्त कर सकते हैं और क्या जब्त नहीं कर सकते हैं। आइए आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देते हैं-
सबसे पहले समझते हैं कि काला धन क्या है? (What is Black Money)
अवैध रूप से अर्जित धन को काला धन (Black Money) कहा जाता है। काले धन पर आय और अन्य करों का भुगतान नहीं किया जाता। अवैध रूप से जमा किए गए और कर अधिकारियों से छुपाए गए धन को ही काला धन कहा जाता है। काले धन की जमाखोरी को रोकने के लिए भारत सरकार कई कदम उठा चुकी है। अवैध धन पर अंकुश लगाने का एक तरीका आयकर विभाग की छापेमारी है।
Who is Pawan Munjal: मुसीबत में फंसे दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता के मालिक, इतनी है संपत्ति
कब पड़ती है इनकम टैक्स रेड? (When does IT Raid happen)
- कर चोरी की जानकारी। उदाहरण- आयकर विभाग की इंटेलिजेंस विंग से प्राप्त रिपोर्ट से अगर कर चोरी की बात सामने आई हो तो
- सरकारी विभागों से आई जानकारी के आधार पर।
- करदाताओं के मूल्यांकन रिकॉर्ड से प्राप्त जानकारी के आधार पर।
- करदाता की आय की तुलना में बेहिसाब खर्च होने की स्थिति में।
- अकाउंट्स, वाउचर, चालान आदि की बुक्स में हेराफेरी होने पर।
- अचल संपत्ति में अवैध निवेश।
क्लीयर टैक्स के अनुसार, आयकर विभाक के अधिकारी द्वारा छापेमारी तभी की जाती है जब उसे इस बात पर विश्वास हो कि करदाता विभाग द्वारा उसे भेजे गए किसी भी नोटिस का पालन करने में विफल रहा या जब उसके पास अघोषित आय या संपत्ति हो।
रेड के दौरान क्या जब्त कर सकते हैं अधिकारी?
- अघोषित नकदी, आभूषण
- बुक्स ऑफ अकाउंट्स, चालान, डायरी आदि
- कंप्यूटर चिप्स या अन्य डेटा स्टोरेज डिवाइस
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, आदि।
इन संपत्तियों को जब्त नहीं कर सकते अधिकारी
- किसी व्यवसाय का स्टॉक-इन-ट्रेड (नकद को छोड़कर)
- संपत्ति या नकदी जो आयकर और संपत्ति कर विभाग के समक्ष प्रकट की गई हो
- बुक्स ऑफ अकाउंट्स में घोषित संपत्ति
- वेल्थ टैक्स रिटर्न में उपलब्ध कराए गए आभूषण
- विवाहित महिला के लिए 500 ग्राम तक सोना, अविवाहित महिला के लिए 250 ग्राम तक सोना और पुरुष के लिए 100 ग्राम तक सोना
इनकम टैक्स रेड (What is Income Tax Raid) आयकर की धारा 132 के तहत आती है। इसके तहत अधिकारी किसी भी व्यक्ति के कारोबार या घर पर छापा मार सकते हैं।