- ऑटो, टैक्सी ड्राइवर ने सरकार से सीएनजी पर सब्सिडी देने की मांग की है।
- दिल्ली में सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो है।
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत काफी ज्यादा है।
Auto, cab drivers strike on 18 April: सिर्फ पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) ने ही नहीं, बल्कि सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमत ने भी आम लोगों के सिर दर्द बढ़ा दिया है। हाल ही में सरकार ने सीएनजी और पीएनजी के मूल्य में वृद्धि की थी। हालिया वृद्धि से ना सिर्फ आम नागरिक, बल्कि ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर भी परेशान हैं। इसके मद्देनजर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वे 18 अप्रैल 2022 यानी अगले हफ्ते से हड़ताल (Strike) पर जाएंगे।
सब्सिडी की मांग
इससे पहले 11 अप्रैल को ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स ने सीएनजी की कीमत (CNG Price Hike) पर सब्सिडी की मांग की थी। उन्होंने दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर तले दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इस संदर्भ में दिल्ली ऑटो संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी का कहा कि सरकार के विरुद्ध उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ईंधन की कीमत में वृद्धि की वजह से ड्राइवर्स का धंधा काफी प्रभावित हुआ है। इस पर ऑटो संघ के महासचिव ने कहा कि, 'सीएनजी का दाम हर रोज बढ़ रहा है और हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिले।'
महंगाई का डबल अटैक! रात में PNG तो सुबह में CNG हुई फिर से महंगी
दिल्ली सरकार पर आरोप
इसके साथ ही सोनी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा एसोसिएशन (ARA) के सदस्यों की कभी भी बैठक नहीं बुलाई। इसपर सोनी ने कहा कि, 'हमने राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा, जिसका जवाब नहीं मिला।'
18 अप्रैल को होगा चक्का जाम
इसके अलावा एक अन्य एसोसिएशन, सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि, 'सीएनजी में लगातार हो रही वृद्धि से हमारी जेब पर असर पड़ रहा है। आठ अप्रैल और 11 अप्रैल को प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अब तक हमें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। इसलिए हम 18 अप्रैल को चक्का जाम करेंगे।'अलर्ट: इस दिन होगा चक्का जाम! हड़ताल पर जाएंगे ऑटो कैब ड्राइवर