लाइव टीवी

Bank Holidays in June 2022: जल्दी निपटाएं काम, अगले महीने आठ दिन बंद रहेंगे बैंक

Updated May 30, 2022 | 14:24 IST

Bank Holidays in June 2022: अगर आपको बाद में किसी दिक्कत में नहीं फंसना है तो अभी जान लें कि अगले महीने देश में बैंक कब- कब बंद रहेंगे।

Loading ...
Bank Holidays in June 2022: अगले महीने है बैंकों की ढेर सारी छुट्टियां (Pic: iStock)

नई दिल्ली। अगले महीने यानी जून 2022 में आपको बैंक के कुछ काम निपटाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जून में बैंक 8 दिन बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों में ही होगी। जून में महाराणा प्रताप जयंती, वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जी की जयंती और राजा संक्रांति के अवसर पर बैंकों में छुट्टी है।

इस बात का रखें ध्यान
अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक में जाना चाहते हैं, तो इन छुट्टियों को देख लें और एक दिन पहले की काम निपटा लें। मालूम हो कि केंद्रीय बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

आधार पर सरकार का U-Turn, पहले कहा फोटोकॉपी शेयर न करें, अब कहा- सामान्य विवेक का प्रयोग करें

आइए जानते हैं अगले महीने बैंक किस दिन बंद रहेंगे (Bank Holidays In June 2022) -

तारीख राज्य अवसर
2 जून 2022 शिमला महाराणा प्रताप जयंती
5 जून 2022 सभी राज्य रविवार
11 जून 2022 सभी राज्य दूसरा शनिवार
12 जून 2022 सभी राज्य रविवार
15 जून 2022 आईजॉल, जम्मू, भुवनेश्वर और श्रीनगर  वाईएमए दिवस, गुरु हरगोबिंद जी की जयंती और राजा संक्रांति
19 जून 2022 सभी राज्य रविवार
25 जून 2022 सभी राज्य चौथा शनिवार
26 जून 2022 सभी राज्य

रविवार

जारी रहेंगी ऑनलाइन सुविधाएं 
हालांकि आठ छुट्टियों के बावजूद बैंक के ग्राहकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि बैंकों की ऑनलाइन सुविधाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। इसके साथ ही सभी बैंकों के एटीएम भी चालू रहेंगे। आप हर दिन की तरह छुट्टी वाले दिन भी एटीएम मशीन से कैश ट्रांजैक्शन, कैश डिपॉजिट, आदि जैसे काम कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana 11th Installment Live Updates: 31 मई को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त! इस नियम का रखें ध्यान

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।