लाइव टीवी

Bank Holidays December 2020 : दिसंबर में भी कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Updated Nov 30, 2020 | 12:31 IST

Bank Holidays List December 2020 : दिसंबर महीने में बैंकों में छुट्टियां कब-कब होती है। तो जानिए इस महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
दिसंबर 2020 में बैंकों की छुट्टियां
मुख्य बातें
  • दिसंबर महीने में भी बैंकों में छुट्टियां हैं
  • बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं
  • 25 दिसंबर को बैंकों राष्ट्रीय अवकाश है

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक इस साल दिसंबर के महीने में कुछ दिन बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं और साथ ही सभी बैंकों में एक समान छुट्टियां नहीं होती हैं। बैंकिंग छुट्टियां खास राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करती हैं।

25 दिसंबर (शुक्रवार) को देश भर में क्रिसमस की छुट्टी है। इस दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। RBI इस दिन को नेगोसिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे के तहत अवकाश के रूप में रखता है। नीचे दिसंबर 2020 के महीने में आने वाली बैंक छुट्टियों की एक विस्तृत लिस्ट है। नीचे देख सकते हैं।

  1. 1 दिसंबर: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव
  2. 1 दिसंबर - स्टेटर इनोगरेशन डे- नागालैंड, स्वदेशी विश्वास दिवस- अरुणाचल प्रदेश
  3. 3 दिसंबर- कनकदास जयंती- कर्नाटक, विश्व विकलांग दिवस- त्रिपुरा, सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- गोवा
  4. 5 दिसंबर- शेख मुहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन- जम्मू और कश्मीर
  5. 12 दिसंबर- सेकेंड सटरडे
  6. 12 दिसंबर: पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा
  7. 17 दिसंबर: लोसोन्ग / नमोसोंग
  8. 18 दिसंबर- यू सोसो थाम / लोसॉन्ग / नमसॉन्ग की पुण्यतिथि - मेघालय, गुरु घासीदास जयंती- चंडीगढ़
  9. 19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस
  10. 24 दिसंबर: क्रिसमस का त्योहार
  11. 25 दिसंबर- क्रिसमस डे- राष्ट्रीय अवकाश
  12. 26 दिसंबर: क्रिसमस का त्योहार
  13. 26 दिसंबर- फोर्थ सटरडे
  14. 30 दिसंबर- तमू लोसार- सिक्किम, यू किआंग नंगबाह- मेघालय
  15. 31 दिसंबर: वर्ष की पूर्व संध्या

उपरोक्त छुट्टियों की लिस्ट को ध्यान से देखकर अपने बैंकिंग कार्यों की योजना बनाएं। क्योंकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए घरों ने न निकलना ज्यादा सुरक्षित रहेगा। जितना ज्यादा हो सके डिजिटल लेनदेन करें तो बेहतर रहेगा। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।