मुहर्रम पर्व के चलते आज बीएसई और एनएसई में कारोबार बंद रहेगा। बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर उपलब्ध स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2021 की सूची के अनुसार, आज इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई व्यापार गतिविधि नहीं होगी।
सुबह के सत्र में कमोडिटी खंड में कोई कार्रवाई नहीं होगी और साथ ही कमोडिटी बाजार सुबह के सत्र में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में शाम 5:00 बजे से अपने कार्यक्रम के अनुसार कारोबार फिर से शुरू होगा।
स्टॉक मार्केट में अगस्त 2021 में पड़ने वाला यह एकमात्र अवकाश है। अगला शेयर बाजार अवकाश 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर और उसके बाद दशहरा त्योहार 15 अक्टूबर को पड़ेगा।