लाइव टीवी

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाओ, तब मिलेगा टर्म लाइफ इंश्योरेंस, इन कंपनियों ने लिया फैसला

Updated Jun 08, 2021 | 15:25 IST

दो इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पष्ट कहा कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदारों के लिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूरी है।

Loading ...
टर्म लाइफ पॉलिसी के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जरूरी (तस्वीर-istock)
मुख्य बातें
  • मैक्स लाइफ फाइनल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करने को कह रही है।
  • टाटा एआईए पॉलिसी उन्हें ही दे रही है जो कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया हो
  • टाटा एआईए का कहना है कि हम चाहते हैं कि पॉलिसीधारकों हितों की हर समय रक्षा की जाए।

नई दिल्ली: टर्म लाइफ पॉलिसी खरीदना उन लोगों के लिए मुश्किल होने वाला है, जिन्हें अभी तक कोविड-19 वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगाया गया है क्योंकि मैक्स लाइफ और टाटा एआईए जैसी कंपनियां अब टर्म लाइफ इंश्योरेंस के खरीदारों के लिए अनिवार्य कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांग रही हैं। और अन्य बीमा कंपनियों के भी इसे पालन करने की संभावना है।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैक्स लाइफ 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टर्म कवर तभी जारी कर रही है, जब वे अपने फाइनल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करने में सक्षम हों और टाटा एआईए पॉलिसी उन्हें ही दे रही है जो कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया हो। चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो। प्रकाशन में उल्लेख किया गया है कि नई टर्म पॉलिसी जारी करने के लिए इन शर्तों के लिए म्यूनिख रे और स्विस रे जैसे पुनर्बीमाकर्ताओं से प्रेरित हो सकता है, जो घरेलू बीमा कंपनियों के लिए जोखिम के सबसे बड़े अंडरराइटर हैं।

टाटा एआईए के प्रवक्ता ने इस विषय पर ईटी के ईमेल किए गए सवालों के जवाब में कहा कि हमारे पॉलिसीधारकों को उच्चतम स्तर की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है हम सुनिश्चित करते हैं कि उनके हितों की हर समय रक्षा की जाए। हमारी परंपरा और नीतियां उभरती वास्तविकताओं को दर्शाती हैं। हम अपनी परंपराओं में उपभोक्ता-केंद्रित होने के साथ-साथ विवेकपूर्ण बने रहना जारी रखते हैं। मैक्स लाइफ ने कोई टिप्पणी नहीं की।

पॉलिसीधारकों को उनके टीकाकरण की स्थिति की जांच करने से बीमा कंपनियों के लिए संभावित रूप से दो उद्देश्यों का समाधान हो सकता है।

  1. सबसे पहले, यह बीमाकर्ताओं को जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने में मदद करेगा, जहां एक गैर-टीकाकृत पॉलिसीधारक को जोखिम भरा माना जाता है, जिससे बीमाकर्ता को तीसरी लहर की स्थिति में बढ़े हुए दावों के बोझ से बचाया जा सके। 
  2. दूसरा, इस तरह की जांच प्रक्रिया कंपनियों को उन पॉलिसीधारकों को अलग करने में मदद कर सकती है जो स्वभाव से वैक्सीन लगवाने से डरते हैं और उनके लिए हाई लेवल की स्कूटनी की जाती हैं।

पब्लिकेशन ने एक उद्योग के कार्यकारी के हवाले से कहा कि तर्क यह है कि लंबे समय तक धूम्रपान करने वाले के लिए बीमा खरीदना कितना कठिन है। बीमा कंपनियां इस धारणा के तहत काम कर सकती हैं कि एक निश्चित अवधि के बाद वैक्सीन तक पहुंच नहीं पाने वाले लोग ऐसा इसलिए कर सकते हैं क्योंकि वे बिल्कुल भी वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं।

हालांकि बीमाकर्ता के दृष्टिकोण से यह एक अच्छा कदम है, दूसरी तरफ, यह उन लोगों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया गया है। यह वैक्सीन की कमी के कारण हो सकता है और ऐसे मामलों में जहां अंतिम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जाता है, एक व्यक्ति को दूसरा शॉट लेने से पहले 84 दिनों तक इंतजार करना होगा। सोमवार तक, 1.38 अरब के देश में केवल 23.28 करोड़ लोगों ने अपना पहला शॉट लिया है।

बीमा के लिए एक उपभोक्ता जागरूकता मंच, Beshak.org के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर चोपड़ा ने कहा कि यहां तक ​​कि एक शॉट भी इरादे को प्रदर्शित करता है, और बीमा कंपनियों को ग्राहकों को टीके तक पहुंचने में सक्षम नहीं होने के लिए दंडित नहीं करना चाहिए।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।