- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आम बजट पेश करते हुए कई घोषणा की
- उन्होंने पीएम आवास योजना को लेकर अहम घोषणा की, जिसके तहत अगले एक साल में 80 लाख घर बनाए जाने हैं
- उन्होंने हर घर में नल पहुंचाने की योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की
Budget 2022 PM Awas Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आम बजट पेश करते हुए सरकार की कई योजनाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं की, जिनमें पीएम आवास योजना से जुड़ी घोषणा भी शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत लिए गए फैसलों का लाभ शहरी और ग्रामीण, दोनों सेक्टर के लोगों को मिलेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2023 तक पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे, जिसका फायदा शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों को मिलेगा। बजट में पीएम आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषण की गई।
वित्त मंत्री ने दो लाख आंगनबाड़ियों को भी सक्षम आंगनबाड़ी के तौर पर अपग्रेट करने की घोषणा की। हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाने की सरकार की योजना के लिए उन्होंने बजट में 60 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की गई।
इस समय हर घर नल से जल योजना के तहत 8.7 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाया जा रहा है। इनमें से 5.5 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां बीते दो साल में ही नलों से पानी पहुंचाया गया है। वित्त मंत्री ने 2022-2023 के 3.8 करोड़ घरों तक नल से पानी पहुंचाने के लिए 60,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा।
यहां गौर हो कि केंद्र सरकार ने कम आय वाले लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए पीएम आवास योजना लॉन्च की थी। इसके तहत मार्च 2022 तक दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके तहत घर खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है, जो अलग-अलग आय वर्ग के लिए अलग होती है।