लाइव टीवी

Fixed Deposit Rate: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के एफडी रेट में बदलाव, ऐसे करें चेक

Updated Feb 12, 2022 | 11:05 IST

अगर आप अपनी रकम को एफडी के तौर पर निवेश करते हैं तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने अपनी एफडी रेट में संशोधन किया है।

Loading ...
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के एफडी रेट में बदलाव, ऐसे करें चेक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो दरों को अपरिवर्तित रखने के निर्णय के ठीक एक दिन बाद दो बैंकों ने सावधि जमा पर दी जा रही अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Centrak bank of India fd rates) और यूको बैंक (UCO Bank fd rate)) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा ( fd rates) की ब्याज दरों में बदलाव किया। नई दरें 10 फरवरी 2022 से प्रभावी होंगी।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट बताती है कि नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले FD खातों पर लागू होंगी। संशोधित दरों के अनुसार ये FD अब विभिन्न अवधियों में 2.75 प्रतिशत से 5.15 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की संशोधित FD दरें

  1. 7-14 दिनों के बीच की अवधि वाली FD पर 2.75 प्रतिशत।
  2. 13-45 दिनों के बीच की 2.90 प्रतिशत की दर से प्राप्त होगी।
  3. 45-90 दिनों के बीच की अवधि वाली FD पर 3.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
  4. 91-179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.80 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 180 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  5. 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए, बैंक 5 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करेगा
  6. 2 वर्ष से 5 वर्ष से कम की FD पर 5.10 प्रतिशत दर ।
  7.  5 वर्ष से 10 वर्ष के बीच परिपक्व होने वाली जमा राशि अब एक अर्जित करेगी 5.15 प्रतिशत की ब्याज दर।

यूको बैंक की संशोधित FD दरें
यूको बैंक द्वारा संशोधित दरों के तहत, 1 -3 साल के बीच परिपक्व होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अधिकतम ब्याज दर 5.10 प्रतिशत होगी। वरिष्ठ नागरिकों को समान कार्यकाल और राशि के लिए 5.60 प्रतिशत मिलेगा। 3 साल से अधिक और 5 साल से कम के कार्यकाल के लिए, दी जाने वाली दर 5.30 प्रतिशत होगी। 5 साल से ज्यादा की FD पर 5.10 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

जानें SBI, HDFC और ICICI बैंक में एफडी पर कितना मिल रहा है ब्याज

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

FD