लाइव टीवी

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में बनेगा 'काउ हॉस्टल' ? पीएम मोदी के मंत्री ने कही ये बात

Cow hostels to be built in Metropolitan cities
Updated Feb 15, 2020 | 14:09 IST

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को नोएडा में कहा कि महानगर में भी गाय पालना आसान बनाने के लिए काउ हॉस्टल बनाने की जरूरत है।

Loading ...
Cow hostels to be built in Metropolitan citiesCow hostels to be built in Metropolitan cities
तस्वीर साभार:&nbspIANS
पीएम मोदी के मंत्री ने महानगरों में Cow hostels की जरुरत बताई

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश के सभी महानगरों के बीच में "काउ हॉस्टल" की बनाने की आवश्यकता है, ताकि महानगर में भी गाय पालना आसान हो सके और देसी गाय से जैविक खेती कर सके। 14 से 16 फरवरी तक चलने वाले मल्टी लेयर फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर में श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि भारत में पहले से ही जैविक खेती होती थी। बस किसानों को समझाने की आवश्यकता है। हम सब को किसान की आय दुगनी कैसी हो इसके बारे में सोचना चाहिए। 

ऑनलाइन सब्जी बेचने की भी होनी चाहिए व्यवस्था
उन्होंने कहा कि इसके लिए एक संगठन खड़ा करने की आवश्यकता है। हम सबको मिलकर किसानों के लिए काम करना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात के सूरत में हमने 200 लोगों को इकठ्ठा किया और उनको जरुरत के हिसाब से सब्जी इत्यादि उनको घर तक पहुंचाते थे। ऑनलाइन जैसे सामान खरीदते है वैसे ऑनलाइन सब्जी बेचने की भी व्यवस्था करनी चाहिए। हमे मार्केट के साथ चलने की जरूरत है।

केमिकल मुक्त खेती की जरुरत
ऑर्गेनिक खेती एक्सपर्ट श्री दीपक नदवेडे ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी को विष मुक्त भोजन दे सके इसके लिए जरूरी है केमिकल मुक्त खेती करे। 

पानी की लगातार हो रही है कमी, मल्टी लेयर फार्मिंग की जरूरत 
मल्टी लेयर खेती एक्सपर्ट श्री आकाश चौरसिया ने बताया कि रसायन का प्रयोग हरित क्रांति के दौरान पैदावर बढ़ाने के लिए था लेकिन हमने लालच में आकर अति कर दिया। हमें प्रकृति को बचाने के लिए जैविक खेती करनी होगी। श्री आकाश ने बताया कि हमारे देश में और पूरे विश्व में पानी की लगातार कमी हो रही है जिससे निजात पाने के लिए मल्टी लेयर फार्मिंग करने की जरूरत है। इस से पानी का वस्पिकरण 70-80 प्रतिशत तक कम हो जाता है।

देसी गाय पालन को बढ़ाने की जरुरत
राज्य सभा सांसद श्री आर. के सिन्हा ने बताया कि देसी गाय पालन को बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना किसान कि आय दुगनी हो सके इसके लिए जैविक उत्पाद करने की जरुरत है। कार्यक्रम में देश भर के कृषि से जुड़े छात्राओं एवं लोगों हिस्सा लिया।
(इनपुट-पीआईबी)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।