- डिजिटल मुद्राओं को लेकर दुनियाभर में काफा क्रेज है।
- वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते समय कई डिजिटल मुद्रा से जुड़ी कुछ घोषणाएं की।
- जल्द ही भारत में भी डिजिटल मुद्रा आएगी , जिसका नाम 'डिजिटल रुपया' होगा।
Cryptocurrency Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को डिजिटल एसेट्स से आय पर टैक्स लगाने की घोषणा की। उन्होंने ऐसी संपत्तियों में लेनदेन को लेकर 30 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है। साथ ही उन्होंने ऐसी संपत्तियों को टैक्स के दायरे में लाने के लिए एक सीमा से अधिक के लेन-देन पर एक फीसदी टीडीएस लगाने का भी प्रस्ताव किया है।
भारत में आएगा डिजिटल रुपया
बजट 2022 (Budget 2022) पेश करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में बजट पारित होने के बाद कर प्रस्ताव एक अप्रैल से अमल में आएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आधारित डिजिटल रुपया पेश करेगा।
Budget 2022 Cryptocurrency: क्रिप्टोकरंसी से कमाई पर 30 फीसदी टैक्स, RBI लाएगा अपनी डिजिटल मुद्रा
डिजिटल करेंसी पर इन बड़ी घोषणाओं के बाद आइए जानते हैं आज दोपहर 1:54 बजे टॉप 11 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में पिछले 24 घंटों में उछाल आया है या इनमें गिरावट दर्ज की गई है।
- बिटकॉइन - 0.31 फीसदी गिरकर 38,409.63 डॉलर हुई कीमत।
- इथेरियम - 0.57 फीसदी बढ़कर 2,760.42 डॉलर हुई कीमत।
- टेथर - 0.01 फीसदी गिरकर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
- BNB - 0.31 फीसदी गिरकर 381.18 डॉलर हुई कीमत।
- यूएसडी कॉइन - 0.01 फीसदी गिरकर 0.9997 डॉलर हुई कीमत।
- कार्डानो - 0.50 फीसदी बढ़कर 1.06 डॉलर हुई कीमत।
- सोलाना - 3.35 फीसदी बढ़कर 109.47 डॉलर हुई कीमत।
- एक्सआरपी - 0.89 फीसदी बढ़कर 0.6249 डॉलर हुई कीमत।
- टेर्रा - 1.79 फीसदी गिरकर 51.92 डॉलर हुई कीमत।
- पोल्का डॉट - 3.79 फीसदी बढ़कर 20.15 डॉलर हुई कीमत।
- डॉजकॉइन - 0.29 फीसदी गिरकर 0.1425 डॉलर हुई कीमत।
स्रोत: coinmarketcap.com
Gold-Silver Rate Today, 02 Feb 2022: बजट के अगले ही दिन सोना हुआ सस्ता, जानें कितना हुआ दाम
बढ़ा मार्केट कैप
मालूम हो कि इस दौरान वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.16 फीसदी बढ़कर 1.77 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) में 2.37 फीसदी की गिरावट आई। यह 64.05 अरब डॉलर रही।
बजट पर पीएम मोदी का बयान
मालूम हो कि बुधवार को बजट 2022 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट कैसे देश की आकांक्षाओं एवं जरूरतों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की भावी जरूरतों को पूरा करने वाला है और यह आत्मनिर्भर भारत की नीव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण करने का समय है।