Elon Musk dominates Twitter: ट्वीटर को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क नित नयी योजनायें बना रहे हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने अब नया शिगूफा यह छोड़ा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को ट्वीट की शब्द संख्या बढ़ाने की सख्त जरूरत है। ट्वीटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद मस्क ने ट्वीटर के अधिग्रहण के लिये 43 अरब डॉलर की पेशकश की है। मस्क की इस पेशकश को न तो अभी बोर्ड ने मंजूरी दी है न ही ट्वीटर के निवेशकों ने लेकिन फिर भी वह इसमें तब्दीली करने की रोज नयी योजनायें लेकर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में अब मस्क ने कहा है कि जैसे ही वह ट्वीटर का अधिग्रहण करेंगे तो सबसे पहले ट्वीट की शब्द संख्या बढ़ायेंगे।ट्वीटर ने जब शब्द संख्या बढ़ाकर 280 की थी, तब ही कई यूजर्स ने इसका विरोध किया था और कहा था कि इससे ट्वीट कम पठनीय हो जायेंगे क्योंकि ट्वीट की खासीयत यही है कि कम शब्दों में विचार व्यक्त किये जायें।
"मस्क ने एडिट बटन की मांग की थी"
इससे पहले मस्क ने एडिट बटन की मांग की थी यानी ट्वीट को संशोधित करने की छूट देने की बात की थी। ट्वीटर ने इसके बाद कहा था कि वह इस संबंध में नये फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स कुछ नियमों के साथ अपने ट्वीट को संशोधित कर पायेंगे।
"ट्वीटर शहर के चौक जैसा बन गया है"
मस्क ने इस सप्ताह प्रसिद्ध टेड टॉक शो में कहा था कि ट्वीटर शहर के चौक जैसा बन गया है। यह जरूरी है कि लोग यह जानें कि कानून के दायरे में रहते हुये भी वह कुछ भी बोलने के लिये आजाद हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि ट्वीटर को अपने एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स करना चाहिये ताकि लोग जान सकें कि पर्दे के पीछे उन्हें प्रभावित करने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। मस्क ने कहा कि ट्वीटर के सोर्स कोड को वब आधारित इंटरफेस गिटहब पर उपलब्ध कराना चाहिये ताकि यूजर्स उसकी खुद जांच कर सकें।