- कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी आई है।
- OPEC+ की अगली बैठक में उत्पादन में कटौती पर चर्चा की उम्मीदों से इसमें इजाफा आया।
- ब्रेंट क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है।
Gold and Silver Rate Today, 05 September 2022: सोमवार के कारोबार में सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई, लेकिन लाभ सीमित रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगस्त में बेरोजगारी बढ़ने वाले अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने उम्मीद जताई कि फेड दरों में बढ़ोतरी को धीमा कर सकता है। इससे पीली धातु की सेफ हेवन अपील को नुकसान पहुंचा है। चांदी की बात करें, तो आज चांदी भी महंगी हुई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी का सोना वायदा 90 रुपये या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 50,458 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver Price) 254 रुपये या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 53,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बैंक लॉकर में रखा गोल्ड कितना सेफ? जानें क्या है नियम
कमोडिटी मार्केट की बड़ी खबरें -
ऐसा है क्रिप्टो मार्केट का हाल -
अचानक बंद हो जाए बैंक तो आपके पैसों का क्या होगा?
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.78 फीसदी ऊपर 1723 डॉलर पर है। चांदा का दाम 1.22 फीसदी उछलकर 17.88 डॉलर पर पहुंच गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया पांच पैसे बढ़कर 79.82 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 79.84 पर खुला था और शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ 79.82 पर आ गया। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 79.87 पर बंद हुआ था।