- डॉलर इंडेक्स एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया।
- इससे अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोना कम महंगा हुआ।
- बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 75.90 पर बंद हुआ था।
Gold and Silver Rate Today, 31 March 2022: वैश्विक बाजार के अनुरूप गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन पीली धातु सितंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी तिमाही बढ़त के करीब है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट (Russia Ukraine War) से चालू तिमाही में सेफ हेवन धातु की मांग प्रभावित हुई है।
आज इतना हो गया सोने-चांदी का दाम
एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.34 फीसदी या 178 रुपये की गिरावट के साथ 51,598 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 0.82 फीसदी या 556 रुपये की गिरावट के साथ 66,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पिछले 10 दिनों में नौवी बार हुआ इजाफा
आगे कैसा रहेगा सोने का रुख?
ShareIndia के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च, रवि सिंह ने बताया कि, 'इस हफ्ते सोना 51500 रुपये से 50700 के बीच कारोबार कर सकता है क्योंकि यूक्रेन रूस शांति वार्ता प्रगति की ओर इशारा कर रही है। हालांकि कमजोर डॉलर और यील्ड में गिरावट से नुकसान सीमित रह सकता है।'
7 मार्च के बाद से इतना सस्ता हुआ है सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक हाजिर बाजार में बुधवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,449 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 67,041 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। 7 मार्च के बाद से सोने की हाजिर कीमत करीब 2,150 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुकी है।
वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमत
हाजिर सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,926.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,931 डॉलर पर बंद हुआ था। इस तिमाही में अब तक धातु में करीब 5.6 फीसदी और महीने में 1 फीसदी की तेजी आई है। हाजिर चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 24.67 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन जून 2021 के बाद से इसकी सबसे अच्छी तिमाही वृद्धि हुई थी। प्लेटिनम 0.6 फीसदी गिरकर 984.26 डॉलर पर था, लेकिन मार्च 2021 के बाद से इसका सबसे बड़ा तिमाही लाभ था। पैलेडियम 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,255.28 डॉलर पर था। ऑटो कैटालिस्ट मेटल 7 मार्च को अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंचने के बाद से लगभग 40 फीसदी गिर गया है।