- निवेशकों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है।
- डॉलर 20 सालों के उच्च स्तर के पास मंडरा रहा है।
- आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई।
Gold and Silver Rate Today, 11 May 2022: शादियों के सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है, जिसकी वजह से दोनों धातुओं की कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ऑफ इंडिया पर पर सोना वायदा (Gold Price) 0.45 फीसदी या 226 रुपये की गिरावट के साथ 50,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान चांदी की वायदा कीमत (Silver Price) में करीब 0.53 फीसदी या 319 रुपये की गिरावट आई और यह 60,299 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इस अवधि में चांदी 61,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले एक महीने में सोने की हाजिर कीमत में 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा की गिरावट आई है। समीक्षाधीन अवधि में चांदी में करीब 6,200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई।
झटका: अब आटा, ब्रेड और बिस्किट के भी बढ़ेंगे दाम! ये रही वजह
ग्लोबल मार्केट में भी कम हो गई है कीमत
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वहां भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है। सोने में 0.49 फीसदी की गिरावट आई और यह 1832 डॉलर पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.70 फीसदी सस्ती होकर 21 डॉलर पर पहुंच गई। कॉपर 0.13 फीसदी गिर गया और 415 डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा जिंक भी सस्ता हुआ है। यह 1.08 फीसदी गिरकर 3584 डॉलर पर आ गया।
इस बीच एल्यूमीनियम की कीमत बढ़ी है। यह 0.11 फीसदी ऊपर 2761 डॉलर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) 0.69 फीसदी फिसल गया और 101 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ( WTI) क्रूड डिमांड आउटलुक की चिंताओं के चलते 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला। यह 0.99 फीसदी सस्ता होकर 98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।