- आज क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोतरी हुई।
- लगभग दो हफ्तों से सोने का हाजिर भाव 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है।
- इस अवधि में चांदी 3,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक गिर गई है।
Gold and Silver Rate Today, 12 May 2022: वैश्विक संकेतों से प्रभावित होकर गुरुवार को भारत में सोने की कीमत में मामूली तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना जून वायदा (Gold Price) 75 रुपये या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। चांदी का जुलाई वायदा (Silver Price) 202 रुपये या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
चेक कर लें सोना असली है या नकली
आज आसानी से सोने की शुद्धता को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सरकार की ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 'BIS Care app' के जरिए आप गोल्ड की शुद्धता चेक कर सकते हैं कि वह असली है या नकली। इतना ही नहीं, आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।
दोबारा लुढ़का बाजार, 930 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी लुढ़ककर 16 हजार के नीचे
ग्लोबल मार्केट में इतना है सोने का दाम
वैश्विक बाजारों में बुधवार को आई तेज बढ़त के बाज आज सोना और बढ़ गया। सोना 0.69 फीसदी महंगा होकर 1854 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.70 फीसदी बढ़कर 21.58 डॉलर पर आ गई। कॉपर भी महंगा हो गया। यह 1. 3 फीसदी ऊपर 421 डॉलर पर पहुंच गया। जिंक और एल्यूमीनियम की कीमत में गिरावट आई । ये क्रमश: 0.48 फीसदी और 0.05 फीसदी गिरकर 3598 डॉलर और 2754 डॉलर पर पहुंच गए।
कच्चे तेल की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड 4.90 फीसदी महंगा हुआ । यह 107 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके साथ ही नेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की बात करें, तो यह 5.96 फीसदी उछलकर 105 डॉलर पर पहुंच गया।