- दुनिया के शीर्ष उपभोक्ता चीन में लॉकडाउन के बावजूद खरीदारी स्थिर थी।
- पिछले एक हफ्ते से सोने की हाजिर कीमत करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है।
- इसी अवधि में चांदी करीब 2,000 रुपये की तेजी के साथ बढ़ी है।
Gold and Silver Rate Today, 13 April 2022: पिछले सत्र में तेज बढ़त के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) में लगभग सपाट स्तर पर कारोबार हो रहा था। मजबूत अमेरिकी डॉलर ने सर्राफा की बढ़त को सीमित कर दिया। इस बीच अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और यूक्रेन संकट पर चिंताओं के बाद कमजोर ट्रेजरी यील्ड ने पीली धातु में खरीद का समर्थन किया।
एमसीएक्स पर इतनी हुई सोने-चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.11 फीसदी या 59 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी का वायदा भाव (Silver Price) 0.03 फीसदी या 18 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट कारोबार कर रहा था।
इन कारणों से प्रभावित हुई कीमत
मालूम हो कि मार्च में 16 से ज्यादा सालों में अमेरिकी मासिक उपभोक्ता कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि हुई क्योंकि यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia Ukraine War) से गैसोलीन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। ShareIndia के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च, रवि सिंह ने कहा कि, 'कमजोर इक्विटी और भू-राजनीतिक तनाव के चलते सोने की कीमत प्रभावित हुई है। साथ ही कच्चे तेल के कमजोर होने, डॉलर में मजबूती और वास्तविक यील्ड में वृद्धि से भी कीमती धातु प्रभावित हुई है।'
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमती धातुओं की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.43 फीसदी बढ़कर 1,976 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी 2.99 फीसदी ऊपर 25.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 968.17 डॉलर और पैलेडियम 1.1 फीसदी बढ़कर 2,350.68 डॉलर हो गया।
अन्य कीमती धातुओं में कॉपर 1.63 फीसदी ऊपर 471 डॉलर, जिंक 0.83 फीसदी ऊपर 4290 डॉलर और एल्यूमिनियम 3.75 फीसदी नीचे 3248 डॉलर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड (Crude Oil Price) 6.65 फीसदी उछलकर 105.03 डॉलर प्रति बैरल और WTI 6.7 फीसदी बढ़कर 100.60 डॉलर प्रति बैरल पर है।
डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया
रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे फिसलकर 76.21 पर आ गया। विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती और कमजोर घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों को देखते हुए रुपया प्रभावित हुआ। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 76.15 पर बंद हुआ था।