लाइव टीवी

Gold-Silver Rate Today, 21 June 2022: सोना उछला, चांदी भी हुई महंगी, अब इतना है दाम

Updated Jun 21, 2022 | 13:11 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 21 June 2022: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78 पर खुला था। इसके बाद कमजोर रुख के साथ 78.04 तक गिर गया।

Loading ...
Gold and Silver Rate Today: MCX पर 50 हजार रुपये के पार है सोना (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • एग्रीकल्टर मार्केट में मेंथा ऑयल 1025 रुपये के पास कारोबार कर रहा है।
  • कॉटन की बुआई में तेजी से दबाव है। MCX पर यह 46,800 रुपये के नीचे है।
  • जीरे में आज हल्की खरीदारी है। इसका वायदा भाव 20700 रुपये के करीब है।

Gold and Silver Rate Today, 21 June 2022: डॉलर में उतार- चढ़ाव से मंगलवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। एक कमजोर डॉलर अन्य मुद्राओं के खरीदारों के लिए ग्रीनबैक की कीमत वाले बुलियन को और अधिक आकर्षक बनाता है। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) करीब 0.19 फीसदी या 96 रुपये की तेजी के साथ 50,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (silver futures) 0.40 फीसदी या 241 रुपये की तेजी के साथ 60,985 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट
विदेशी कोषों की लगातार निकासी और डॉलर की मजबूती की वजह से आज शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे गिरकर 78.04 पर आ गया। सोमवार को रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 77.98 पर बंद हुआ था।

EPF: पीएफ से आपको हो रहा है नुकसान! ये रही पूरी डिटेल

अंतराष्ट्रीय बाजार में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में आज सोना महंगा हुआ, लेकिन चांदी की कीमत में गिरावट आई। सोना 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1841 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 21.42 डॉलर पर आ गई। तांबा 0.17 फीसदी सस्ता हुआ और 402 डॉलर पर आ गया।

अन्य कीमती धातुओं में जिंक और एल्यूमीनियम सस्ते हुए। इनमें क्रमश: 1.51 फीसदी और 0.26 फीसदी की गिरावट आई। कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी है। ब्रेंट क्रूड 114.13 डॉलर प्रति बैरल और WTI 110.27 डॉलर प्रति बैरल का हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।