- शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है।
- MCX पर सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी महंगा बिक रहा है।
- हालांकि 56200 रुपये के अपने उच्च स्तर से यह काफी नीचे है।
Gold and Silver Rate Today, 22 April 2022: शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेज (MCX) पर सोना वायदा 0.16 फीसदी या 86 रुपये बढ़कर 52,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो इसकी वायदा कीमत 0.07 फीसदी या 45 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 67,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,540 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 67,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। मालूम हो कि पिछले चार कारोबारी दिनों में सोने की हाजिर कीमत लगभग 1,110 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गई है। वहीं समीक्षाधीन अवधि में चांदी लगभग 2,800 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई है।
ShareIndia के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च, रवि सिंह, 'रूस-यूक्रेन संकट और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके संभावित प्रभाव की वजह से सेफ-हेवेन मांग प्रभावित है। इस हफ्ते सोना 52000 रुपये से 52700 रुपये के बीच कारोबार कर सकता है। यह मजबूत अमेरिकी डॉलर से प्रभावित होगा।'
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत क्रमश: 0.38 फीसदी और 2.58 फीसदी कम हुई। इसके बाद इन कीमती धातुओं का दाम क्रमश: 1948 डॉलर और 24.7 डॉलर हो गया। अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो कॉपर में 1.01 फीसदी का उछाल आया। इसका दाम 472 डॉलर हो गया। जिंक में 1.79 फीसदी की गिरावट आई। यह 4418 डॉलर पर पहुंच गया। एल्यूमीनियम 1.25 फीसदी महंगा होकर 3269 डॉलर पर बिक रहा है।
क्रूड ऑयल की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड 1.90 फीसदी महंगा हो गया है। इसकी कीमत 1.90 डॉलर प्रति बैरल हो गई। WTI की कीमत में भी उछाल आया और यह 103.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 76.31 पर पहुंच गया। घरेलू इक्विटी बाजारों में कमजोर रुख और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से नुकसान सीमित रहा। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 76.17 पर बंद हुआ था।