- वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.42 फीसदी उछलकर 96.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
- इस समय सोने और चांदी की कीमत में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
- मंगलवार को सोना वायदा 50 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है।
Gold and Silver Rate Today, 22 February 2022: भू-राजनीतिक चिंताएं तेज होने से मंगलवार को सोना (Gold Rate Today) नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दरअसल रूस ने पूर्वी यूक्रेन के दो क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहास्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी है। इससे अमेरिकी सहित पश्चिमी देश भड़क गए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक भी हुई है। इससे सेफ-हेवन डिमांड को बढ़ावा मिला।
इतना हुआ सोना-चांदी का दाम
एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.76 फीसदी या 382 रुपये की तेजी के साथ 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 1.02 फीसदी या 638 रुपये की तेजी के साथ 65,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में सोमवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,089 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 63,661 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
वैश्विक बाजार में भी बढ़ी कीमत
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 0.2 फीसदी बढ़कर 1,909.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,913.60 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 24.03 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,080.03 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 2,399.41 डॉलर हो गया।
रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे टूटा रुपया
पूर्वी यूरोप में तनाव बढ़ने के बीच कमजोर जोखिम से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ 74.79 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 पर खुला, फिर पिछले बंद से 24 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 74.79 पर और फिसल गया।