- पिछले छह कारोबारी दिनों में सोने का हाजिर भाव 1,550 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा गिर गया।
- वहीं पिछले पांच दिनों में चांदी की कीमत करीब 3,700 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई।
- ग्लोबल मार्केट में सभी कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट आई है।
Gold and Silver Rate Today, 25 April 2022: ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में (Gold and Silver Price) भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत सस्ती हो गई है। सिर्फ सोना ही नहीं, सोमवार को चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.42 फीसदी यानी 221 रुपये की गिरावट के साथ 52,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी की वायदा कीमत 1.27 फीसदी यानी 856 रुपये सस्ती हुई है। 856 रुपये फिसलने के बाद अब यह 65,724 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
विशेषज्ञ की राय
शेयर इंडिया के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह ने कहा कि, 'इस हफ्ते सोने के कारोबारियों की फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे और अमेरिकी जीडीपी के आंकड़ों पर नजर होगी। चीन में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय है। डोमेस्टिक डिमांड बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।
Petrol-Diesel Rate Today, 25 April 2022: कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल के दाम, जानें क्या हुआ बदलाव
ग्लोबल मार्केट में इतना है सोने-चांदी का दाम
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो आज सोने की कीमत 0.34 फीसदी लुढ़क गई है और 1927.95 डॉलर पर पहुंच गई है। इसी तरह चांदी 0.89 फीसदी सस्ती होकर 24.05 डॉलर हो गई है। कॉपर और जिंक में क्रमश: 0.40 फीसदी और 1.39 फीसदी की गिरावट आई है। इनका दाम क्रमश: 458.45 डॉलर और 4388 डॉलर हो गया है। एल्यूमीनियम की बात करें, तो यह 1.64 फीसदी गिरकर 3244 डॉलर पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से भी सोने की कीमत प्रभावित होती है। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 76.65 पर आ गया। विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती को देखते हुए सोमवार को रुपये में गिरावट आई। शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 76.42 पर बंद हुआ था।