- पिछले दो हफ्तों में चांदी लगभग 3,200 रुपये प्रति किलोग्राम गिरी है।
- बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 79.86 पर बंद हुआ था।
- क्रिप्टो मार्केट में शीर्ष क्रिप्टोकरेंसी में तेजी है।
Gold and Silver Rate Today, 25 August 2022: गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। इसके साथ ही चांदी की कीमत (Silver Price) में भी उछाल दर्ज किया गया। निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है। डोमेस्टिक शेयर बाजार में तेजी और अन्य एशियाई मुद्राओं में बढ़त की वजह से गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे पीली धातु की कीमत प्रभावित हुई।
इतना हुआ सोने-चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.32 फीसदी या 167 रुपये की तेजी के साथ 51,606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा 0.66 फीसदी या 363 रुपये की तेजी के साथ 55,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सप्ताह भारत में सोने की मांग में सुधार हुआ क्योंकि घरेलू कीमत दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गईं, जबकि अन्य एशियाई केंद्रों में बिक्री में कमी आई।
Aadhaar Card: आधार अपडेट कराने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, घर बैठे ढूंढें नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक हाजिर बाजार में बुधवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 55,224 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
SSY Calculator: हर महीने बस इतना करें निवेश, इकट्ठे हो जाएंगे 64 लाख रुपये
ग्लोबल मार्केट में सोना सपाट स्तर पर है। इसकी कीमत 1762 डॉलर पर है। चांदी और तांबे की कीमत में क्रमश: 0.77 फीसदी और 1.18 फीसदी की गिरावट है। चांदी 18.97 डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं जिंक, एल्युमिनियम और क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 101 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।