- पिछले दो सप्ताह में सोने की हाजिर कीमत करीब 2,100 रुपये प्रति 10 ग्राम उछली है।
- समीक्षाधीन अवधि में चांदी 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई।
- ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी महंगा हुआ है।
Gold and Silver Rate Today, 05 August 2022: शुक्रवार को सोने की कीमत एक महीने के उच्च स्तर पर स्थिर है। यह सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है। बढ़ती मंदी की आशंकाओं से सेफ-हेवन मांग को बढ़ावा मिला और लगातार तीसरे साप्ताहिक वृद्धि के लिए सर्राफा को ट्रैक पर रखा। इस बीच व्यापारियों को अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार है। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold Price) 0.02 फीसदी या 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपाट कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.36 फीसदी या 208 रुपये की तेजी के साथ 58,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोने-चांदी पर एक्सपर्ट का नजरिया
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से सोने और चांदी की हाजिर कीमत प्रभावित हुई है। उनका कहना है कि आज अगर सोने की कीमतें 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बनी रह जाती है, तो भाव बढ़कर 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल सकता है। अन्यथा कुछ समय के लिए सोना 51,000 रुपये से लेकर 52,300 रुपये के दायरे में बना रहेगा। चांदी की बात करें, तो आज के कारोबार में उसमें मजबूती के रुझान के साथ फिलहाल 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार होने की संभावना है।
तरुण तत्संगी का कहना है कि चांदी का भाव जब तक ट्रेंड रिवर्सल प्वाइंट यानी टीआरपी-54,900 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक कीमतों में सकारात्मक रुझान बना रहने की संभावना है।
ग्लोबल मार्केट में इतनी है कीमत -
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में पिछले सत्र में सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,039 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 58,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी था।