- ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए।
- ब्रेंट क्रूड 1.20 फीसदी सस्ता होकर 111.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
- WTI की कीमत 0.59 फीसदी गिरी और 109.91 डॉलर प्रति बैरल हो गई।
Gold and Silver Rate Today, 9 May 2022: डॉलर के मजबूत होने से आज पीली धातु की मांग प्रभावित हुई, जिसकी वजह से सोमवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। इसके साथ ही ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी से भी सेंटीमेंट पर असर पड़ा। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.10 फीसदी या 54 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस बीच, चांदी वायदा 0.24 फीसदी या 148 रुपये की गिरावट के साथ 62,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
सोने को राजनीतिक और आर्थिक संकट के समय में एक सुरक्षित भंडार के रूप में देखा जाता है। यह बढ़ती अमेरिकी ब्याज दरों और बांड प्रतिफल के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,692 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
तीन हफ्ते में 2,000 रुपये सस्ता हुआ सोना
तीन हफ्ते से भी कम समय में सोने की हाजिर कीमत करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गई है, जबकि समीक्षाधीन अवधि में चांदी 7,500 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक गिर गई है।
रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
डॉलर अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 20 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच भारतीय मुद्रा खुलने के समय नए लाइफटाइम लो पर पहुंच गई। आज रुपया 22 पैसे कमजोर होकर 77.13 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा।
ग्लोबल मार्केट में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.20 फीसदी फिसलकर 1879 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.35 फीसदी सस्ती होकर 22.35 डॉलर पर पहुंची।
कॉपर 0.27 फीसदी गिरकर 423 डॉलर पर पहुंचा और जिंक में 2.62 फीसदी की गिरावट आई। यह 3794 डॉलर पर पहुंच गया।