- US Fed ने जारी किए बैठक के मिनट्स, महंगाई में कमी आने तक दरों में बढ़ोतरी रहेगी जारी।
- एग्री मार्केट में आज हल्दी में तेजी है। इसकी कीमत 7400 रुपये से ऊपर है।
- कॉटन के कम उत्पादन का अनुमान है। इसका दाम 50,550 रुपये के ऊपर है।
Gold and Silver Rate Today, 18 August 2022: एमसीएक्स पर सोना वायदा की कीमत बढ़ी, जबकि चांदी वायदा में मामूली गिरावट आई। अक्टूबर डिलीवरी का सोना वायदा 0.29 फीसदी बढ़कर 51,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सितंबर डिलीवरी का चांदी वायदा (Silver Price) 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 56,716 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में दो सप्ताह के निचले स्तर 1,753.97 डॉलर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 1,765.89 डॉलर प्रति औंस था।
दुनिया के सबसे बड़ा गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज- ट्रेडेड फंड (ETF), एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि बुधवार को इसकी होल्डिंग 0.32 फीसदी गिरकर 989.01 टन हो गई, जो मंगलवार को 992.20 टन थी। पिछले सत्र में करीब एक महीने के उच्च स्तर, 2.9190 फीसदी पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी की पैदावार 2.8822 फीसदी तक कम हो गई।
अब क्या 5 साल तक के बच्चों की भी लेनी होगी ट्रेन टिकट? रेलवे ने कहा...
ग्लोबल मार्केट में इतना रहा दाम -
23 पैसे कमजोर हुआ रुपया
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 79.68 पर आ गया। ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से रुपया कमजोर हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.60 के स्तर पर खुला और फिर इसने पिछले बंद के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट दर्ज की और 79.68 पर पहुंच गया। मालूम हो कि बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ 79.45 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी बढ़कर 106.64 पर आ गया।