- ब्रेंट क्रूड 25 अप्रैल के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया।
- ग्लोबल मार्केट से सोना सस्ता हुआ और चांदी की कीमत बढ़ी।
- जिंक और एल्युमिनियम में भी गिरावट आई।
Gold and Silver Rate Today, 07 July 2022: पिछले सत्र में कई महीनों के निचले स्तर को छूने के बाद आज गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ये राहत अस्थायी हो सकती है। डॉलर के ऊंचे स्तर से सेफ बुलियन पर दबाव पड़ा है। चांदी की बात करें, तो आज इसकी कीमत (Silver Price) में भी बढ़त दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 0.29 प्रतिशत या 148 रुपये की तेजी के साथ 50,648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, चांदी वायदा 0.58 प्रतिशत या 331 रुपये की तेजी के साथ 57,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इस महीने दरों में एक और बढ़ोतरी के संकेतों के बीच आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला।
आज अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े आएंगे। जुलाई में फेड रेट में 0.50% से 0.75% तक की बढ़ोतरी संभव है। FOMC के मिनट्स के मुताबिक अगर महंगाई में कमी नहीं आई तो और सख्त पॉलिसी संभव है। महंगाई के 2 फीसदी के लक्ष्य तक आने में वक्त लगेगा। इन कारकों से धातुओं की कीमत पर भी प्रभाव पड़ा।
पिछले सत्र की तुलना में सोने के हाजिर भाव में 1,000 रुपये से अधिक की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि में चांदी 1,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नीचे है।
ग्लोबल मार्केट से सोना 2 फीसदी नीचे 1737 डॉलर पर पहुंच गया और चांदी 0.20 फीसदी ऊपर 19.16 डॉलर पर आ गई। तांबा 0.20 फीसदी सस्ता होकर 341 डॉलर पर आ गया। मंदी की आहट से कच्चे तेल में गिरावट जारी है। ब्रेंट क्रूड 3.07 फीसदी नीचे 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। WTI 0.97 फीसदी नीचे 98.53 डॉलर पर आ गया।