- आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 71 रुपये की तेजी के साथ 47,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
- ओमीक्रोन की बढ़ती चिंताओं के बीच चांदी वायदा भी महंगी हुई।
- पिछले दो सप्ताह में सोने का हाजिर भाव 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक गिरा, चांदी में 15 नवंबर के बाद 6,050 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई।
Gold and Silver Rate Today, 6 December 2021: ओमीक्रोन (Omicron) की बढ़ती चिंताओं के बीच इस सप्ताह सोने की कीमतों ने सकारात्मक शुरुआत की। हालांकि अमेरिकी डॉलर में बढ़त ने सर्राफा के लिए तेजी को सीमित कर दिया। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.15 फीसदी या 71 रुपये की तेजी के साथ 47,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी वायदा (Silver futures) 0.22 फीसदी या 134 रुपये की तेजी के साथ 61,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
भारत और अन्य प्रमुख एशियाई केंद्रों में हाल ही में सोने की भौतिक मांग में कमी आई है। साथ ही शादियों का सीजन भी खत्म होने के करीब है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 47,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जबकि चांदी 60,843 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
इस सप्ताह ऊपर की ओर बनी रहेंगी कीमतें-शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह
शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा कि गोल्ड ट्रेडर्स ओमीइक्रोन वैरिएंट पर करीब से नजर रख रहे हैं क्योंकि डेटा इस नए वैरिएंट की गंभीरता और प्रभाव को समझने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि, 'इस सप्ताह सोने की कीमतें ऊपर की ओर बनी रहेंगी और शॉर्ट कवरिंग में गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, फेड के हालिया रुख ने सोने में ब्रेकआउट को रोक दिया है।'
दो सप्ताह में इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी
पिछले दो सप्ताह में सोने का हाजिर भाव 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक गिर गया है, जबकि चांदी में 15 नवंबर के बाद लगभग 6,050 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
वैश्विक बाजार में इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजार की बात करें, तो हाजिर सोना 1,783.91 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी बढ़कर 1,785.00 डॉलर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 0.3 फीसदी 22.57 डॉलर प्रति औंस हो गई। प्लेटिनम 0.8 फीसदी बढ़कर 939.78 डॉलर हो गया, जबकि पैलेडियम 0.7 फीसदी बढ़कर 1,821.49 डॉलर हो गया।