- शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई।
- रुपया 7 पैसे चढ़ कर 77.49 पर आ गया।
- पिछले सत्र में यह 77.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Gold and Silver Rate Today, 20 May 2022: वैश्विक संकेतों के बाद से शुक्रवार को भारत में सोने की कीमतों में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर 20 मई को सोना वायदा (Gold Price) 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 50,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 20 मई को चांदी की वायदा कीमत 0.08 फीसदी गिरकर 61,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ईटीएफ (SPDR Gold ETF) की होल्डिंग बुधवार को 1,049.21 टन से गुरुवार को 0.66 फीसदी बढ़कर 1,056.18 टन हो गई।
ग्लोबल मार्केट में भी महंगा हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वहां भी आज सोना महंगा हुआ है। यह 1.39 फीसदी बढ़कर 1848 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 1.69 फीसदी सस्ती होकर 21.91 डॉलर की हो गई।
अन्य कीमती धातुओं का दाम
अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो आज कॉपर की कीमत में तेजी आई। यह 2.50 फीसदी बढ़कर 428.3 डॉलर पर आ गया। वहीं जिंक और एल्यूमीनियम की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। ये 1.13 फीसदी और 1.14 फीसदी सस्ते होकर क्रमश: 3620 डॉलर और 2858 डॉलर पर आ गए।
चीन में लॉकडाउन से राहत की खबर के चलते कच्चे तेल (Crude Oil Price) में उछाल दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड 2.26 फीसदी ऊपर 111.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI Crude Oil) 2.39 फीसदी महंगा होकर 112.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।