- कमजोर अमेरिकी डॉलर अन्य मुद्राओं वाले खरीदारों के लिए सोने को ज्यादा आकर्षक बनाता है।
- आर्थिक संकट के दौरान बुलियन को एक सेफ हेवेन के रूप में देखा जाता है।
- इसे मुद्रास्फीति के खिलाफ भी बचाव के रूप में देखा जाता है।
Gold and Silver Rate Today, 18 May 2022: अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि आई है और यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों के बाद बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट आई। इसके साथ ही आज चांदी का दाम (Silver Price) भी कम हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.56 फीसदी या 283 रुपये की गिरावट के साथ 49,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा करीब 0.87 फीसदी या 584 रुपये की गिरावट के साथ 60,622 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
तीन दिनों से 51,000 रुपये के नीचे है सोने का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। वहीं इस दौरान चांदी की कीमत 61,302 रुपये प्रति किलोग्राम थी। उल्लेखनीय है कि सोने का हाजिर भाव लगातार तीसरे सत्र में 51,000 रुपये से नीचे है। वहीं हाजिर बाजार में चांदी सिर्फ एक ही सत्र में करीब 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई है।
महंगाई दर को नीचे लाने पर US फेड का पूरा फोकस-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सस्ता हुआ सोना-चांदी
ग्लोबल बाजार की बात करें, तो वहां भी सोना और चांदी सस्ता हुआ है। गोल्ड 0.20 फीसदी नीचे 1815 डॉलर पर पहुंच गया है। चांदी 0.39 फीसदी सस्ती होकर 21.67 डॉलर की हो गई है।
वहीं कॉपर जिंक और एल्यूमीनियम महंगे हुए हैं। इनमें क्रमश: 0.17 फीसदी, 2.67 फीसदी और 1.98 फीसदी की तेजी आई है। इसके बाद इनका दाम 423 डॉलर, 3658 डॉलर और 2888 डॉलर हो गया है।