- सोने के भाव में शुक्रवार को 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
- सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई
- ग्लोबल स्तर पर सोने के भाव में 0.20% की तेजी आई
नई दिल्ली : लॉकडाउन की वजह से सोने का हाजिर बाजार बंद है लेकिन वायदा बाजार में कारोबार चल रहा है। गिरती अर्थव्यवस्था के बीच निवशकों का झुकाव सोना की ओर ज्यादा हो गया है। इसलिए इसकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं। मजबूत डिमांड के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 130 रुपए की तेजी के साथ 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
जून और अगस्त डिलीवरी के लिए सोना का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 130 रुपए या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 2,650 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 158 रुपए या 0.34% की तेजी के साथ 46,651 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 14,366 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। उधर ग्लोबल स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.20% की तेजी के साथ 1,731.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।
गुरुवार को ये था सोना का भाव
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना चार रुपए की तेजी के साथ 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत चार रुपए या 0.01% की तेजी के साथ 46,535 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 4,055 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्टैक्ट की कीमत 79 रुपए या 0.17% की तेजी के साथ 46,786 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,553 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को कहा था कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.34% की तेजी के साथ 1,732.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।