- लगातार चार दिनों तक चढ़ने के बाद सोना के भाव में गिरावट हुई है
- चांदी की कीमत घटकर 47000 प्रति किलोग्राम से नीचे आ गई है
- वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी में गिरावट हुई है
Gold price today 15 June, 2020: सोना का भाव लगातार चौथे दिन चढ़ने के बाद फिर लुढ़क गया है। वैश्विक कीमतों में गिरावट के कारण सोमवार (15 जून) को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 380 रुपए घटकर 47,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार दिन में सोना की कीमत 48,280 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी का भाव भी 590 रुपए घटकर 48,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन में इसकी कीमत 48,790 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। यह भाव एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,721 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को दुनिया भर में कोरोनाव वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के साथ इक्विटी सूचकांकों के साथ सोने की कीमतों में गिरावट आई।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक है। आज (15 जून) को सोने की कीमत में 276 रुपए गिरकर 47047 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी का भाव 840 रुपए घटकर 46915 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47050 रुपए हो गया जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43100 रुपए हो गया।
सोना की वायदा कीमतों में गिरावट
विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 0.68% की गिरावट के साथ 47,011 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 323 रुपए यानी 0.68% टूटकर 47,011 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी जिसमें 14,120 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 420 रुपए यानी 0.88% की गिरावट के साथ 47,083 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 557 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.71% घटकर 1,725 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत सोमवार को 790 रुपए की गिरावट के साथ 46,900 रुपए प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी के कॉन्ट्रैक्ट सौदों के लिए चांदी वायदा भाव 790 रुपए यानी 1.66% की गिरावट के साथ 46,900 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 10,562 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी सौदे के लिए यह भाव 857 रुपए यानी 1.77% गिरकर 47,671 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 1,778 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी कीमतों पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.24% की हानि दर्शाता 17.27 डॉलर प्रति औंस रह गया।