- पिछले सत्र में सोना 1.2 फीसदी सस्ता हुआ था।
- कल चांदी की कीमत 2,000 रुपये यानी 3.3 फीसदी लुढ़क गई थी।
- सोना अमेरिकी शॉर्ट टर्म ब्याज दरों और बांड प्रतिफल की ओर संवेदनशील है।
Gold and Silver Rate Today, 13 May 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले सत्र में तेज गिरावट के बाद आज भी भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा (Gold Price) 0.03 फीसदी गिरकर 50,158 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) 0.3 फीसदी बढ़कर 58,920 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इस हफ्ते अब तक सोने की कीमत लगभग 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हो गई है। मार्च की शुरुआत में सोना 56,000 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया था।
ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत करीब तीन महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गई है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती से यह प्रभावित हुई है। सोना 0.26 फीसदी सस्ता होकर 1822 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.38 फीसदी गिरकर 20.7 डॉलर पर पहुंच गई। वहीं कॉपर, जिंक और एल्यूमीनियम की कीमत में तेजी आई है।
आज कॉपर 0.76 फीसदी बढ़कर 409 डॉलर पर पहुंच गया। जिंक 1.97 फीसदी महंगा होकर 3669 डॉलर पर आ गया और एल्यूमीनियम 0.89 फीसदी बढ़कर 2778 डॉलर पर आ गया। सप्लाई की चिंता से कच्चे तेल (Crude Oil Price) में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी ऊपर 107.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं WTI की कीमत 0.51 फीसदी बढ़ी और 106.67 डॉलर पर आ गई।
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद होने के बाद रुपया शुक्रवार को 77.35 पर खुला। पिछले दिनों डॉलर इंडेक्स काफी मजबूत हुआ है। इसका असर सिर्फ शेयर बाजार पर ही नहीं, बल्कि सोने की कीमत में भी पड़ा है। डॉलर इंडेक्स में उछाल से कीमतों में दबाव का ट्रेंड है।