लाइव टीवी

Gold Price Today 23 Feb 2021: सोना चमका, चांदी में तेज उछाल, जानिए 14, 18, 22, 23, 24 कैरेट का ताजा भाव 

Updated Feb 23, 2021 | 17:18 IST

Gold Rate Today (गोल्ड प्राइस आज का) 23 फरवरी 2021 : सोना और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में उछाल

Gold/Silver price today, 23 February 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 337 रुपए की बढ़त के साथ 46,372 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को यह 46,035 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,149 रुपए की बढ़त के साथ 69,667 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को यह 68,518 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि दोनों के वायदा भाव में गिरावट हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,808 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 28.08 डॉलर प्रति औंस पर थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 268 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 46917 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 360 रुपए चढ़कर 69730 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव  46920 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42980 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 46917 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46729 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 42976 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35188 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27446 रुपए
चांदी 999 69730 रुपए किलो

डिमांड में कमी की वजह से सोना का वायदा भाव गिरा

मंगलवार को सोना हाजिर 0.12% की गिरावट के साथ 46,845 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, 12,987 लॉट के लिए कारोबार में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 56 रुपए या 0.12 प्रतिशत घटकर 46,845 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत बढ़कर 1,810.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

डिमांड लुढ़की, चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

मंगलवार को चांदी वायदा 12 रुपए लुढ़ककर 70,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग पर अपना दांव लगाया।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 12 रुपए या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,499 लॉट के कारोबार में 70,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।  हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 28.15 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोना 337 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। ग्लोब बाजारों में तेजी से यहां भी सोना चढ़ गया। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।