लाइव टीवी

Gold Price Today 06 October: सोना-चांदी के भाव में फिर उछाल, जानिए 14, 18, 22, 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold price today rises Rs 454, Silver jumps Rs 751 know 22 carat, 24 carat rates on 06 October 2020 
Updated Oct 06, 2020 | 18:51 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 06 अक्टूबर 2020 : एक दिन की गिरावट के बाद सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
Gold price today rises Rs 454, Silver jumps Rs 751 know 22 carat, 24 carat rates on 06 October 2020 Gold price today rises Rs 454, Silver jumps Rs 751 know 22 carat, 24 carat rates on 06 October 2020 
सोना और चांदी के भाव में उछाल

Gold/Silver price today, 06 October 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 454 रुपए बढ़कर 51,879 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को यह 51,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 751 रुपए उछलकर 63,127 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को यह  62,376 रुपए प्रति किलो थी। हालांकि वायदा कारोबार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,910 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सोने और चांदी की कीमत में बढोतरी हुई। लेकिन 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना थोड़ा और महंगा हो गया। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 546 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 51044 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1001 रुपए बढ़कर 61112 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51040 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46760 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 51044 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50840 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46756 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38283 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29861 रुपए
चांदी 999 61112 रु. किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली   49,400 रुपए 53,350 रुपए
मुंबई  49,420 रुपए 50,420 रुपए
कोलकाता 49,920 रुपए 52,830 रुपए
चेन्नई  48,450 रुपए 52,850 रुपए
लखनऊ 49,400 रुपए 53,350 रुपए
पटना 49,420 रुपए 50,420 रुपए
सूरत  49,420 रुपए 51,820 रुपए
बड़ौदा 49,420 रुपए 51,820 रुपए
अहमदाबाद 49,420 रुपए 51,820 रुपए
जयपुर 49,400 रुपए 53,350 रुपए
नासिक 49,420 रुपए 50,420 रुपए
पुणे 49,420 रुपए 50,420 रुपए
नागपुर 49,420 रुपए 50,420 रुपए
चंडीगढ़ 48,200 रुपए 51,000 रुपए
भूवनेश्वर 48,450 रुपए 52,850 रुपए
कोयंबटूर 48,450 रुपए 52,850 रुपए
बेंगलुरु 47,900 रुपए 52,250 रुपए
हैदराबाद 48,450 रुपए 52,850 रुपए
  चांदी का भाव 62000 रु.किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना मंगलवार को 0.13% की गिरावट के साथ 50,692 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 66 रुपये यानी 0.13% की गिरावट के साथ 50,692 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,932 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के फरवरी 2021 के माह में डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 130 रुपए यानी 0.26% की गिरावट के साथ 50,862 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 666 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.26% घटकर 1,915.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत मंगलवार को 104 रुपए की गिरावट के साथ 61,837 रुपए किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए चांदी 104 रुपए यानी 0.17% की गिरावट के साथ 61,837 रुपए किलो रह गई। इसमें 16,701 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.67% की गिरावट के साथ 24.40 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।