लाइव टीवी

Gold price today : सोना और चांदी में भारी उछाल, जानिए 16 जून को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Gold price today up silver also rise
Updated Jun 16, 2020 | 19:36 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 16 जून 2020 : सोने की कीमत लुढ़कने के एक दिन बाद चढ़ गई है। चांदी की कीमत में उछाल हुई है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव और साथ में चांदी का भाव भी। 

Loading ...
Gold price today up silver also riseGold price today up silver also rise
सोना और चांदी के भाव में उछाल
मुख्य बातें
  • गिरकर संभला सोना, कीमत में बढ़ोतरी हुई
  • चांदी की कीमत में भी तेजी रही
  • वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी रही

Gold price today 16 June, 2020: सोने की कीमत में एक बार भी तेजी आई है। चांदी ने भी चमक दिखाई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोना 761 रुपए बढ़कर 48,414 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में इसकी कीमत 47,653 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की कीमत 1308 रुपए बढ़कर 49,204 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को इसकी कीमत 47,896 रुपए प्रति किलो थी। यह भाव एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी की कीमतों में तेजी रही। सोना 1731 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस बिका और चांदी 17.49 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस बिकी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेड के बॉन्ड खरीद कार्यक्रम का विस्तार करने की घोषणा के बाद मंगलवार को सोने की कीमतें फिर से तेज होनी शुरू हो गई।

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (16 जून) को सोने की कीमत में 493 रुपए की बढ़ोतरी हुई। बाजार 47540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुा। जबकि चांदी का भाव 955 रुपए घटकर 47870 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार (16 जून) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47540 रुपए हो गया जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43550 रुपए हो गया।

सोना (Gold) वायदा कीमतों में उछाल

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 310 रुपए की तेजी के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 310 रुपए यानी 0.66% की तेजी के साथ 47,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,850 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 303 रुपए यानी 0.64% की तेजी के साथ 47,443 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 5,564 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.57% बढ़कर 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में उछाल

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मंगलवार को 0.93% की तेजी के साथ 47,836 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 443 रुपए यानी 0.93% की तेजी के साथ 47,836 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 10,673 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी के सितंबर माह में डिलिवरी वाले सौदे का भाव 410 रुपए यानी 0.85% की तेजी के साथ 48,636 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 1,811 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार एक्स्पर्ट्स ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी कीमतों पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.04% की तेजी दर्शाता 17.58 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।