लाइव टीवी

Gold price today: और बढ़े सोना, चांदी के दाम, जानिए 19 जून को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव 

Updated Jun 19, 2020 | 19:38 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 19 जून 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी जारी रही है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव और साथ में चांदी का भाव भी। 

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में उछाल (तस्वीर-pixabay)
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमत लगातार कई दिनों से तेजी जारी है
  • वायदा कारोबार में भी सोना, चांदी के भाव में बढ़ोतरी हो रही है
  • 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने का भाव में उछाल आया है

Gold price today 19 June, 2020 : सोना और चांदी की कीमत लगातार ऊपर ही जा रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शुक्रवार (19 जून) को सोना 144 रुपए बढ़कर 48,334 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। गुरुवार को सोना 48,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी शुक्रवार 150 रुपए बढ़कर 49,160 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, गुरुवार को इसकी कीमत 49,010 रुपए प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एक्सपर्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों मजबूती और रुपए में गिरावट से 144 रुपए ऊपर का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,729 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।

वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 72 रुपए बढ़कर 47,427 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 0.32% बढ़कर 48,015 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने फर्म स्पॉट डिमांड पर अपना दांव बढ़ाया। 

24 कैरेट, 22 कैरेट के सोने का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (19 जून) सोने की कीमत में 157 रुपए की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को सोने की कीमत 47653 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि चांदी का भाव 265 रुपए घटकर 48095 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। शुक्रवार (19 जून) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47650 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43650 रुपए है।

 

एमसीएक्स में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का कान्ट्रैक्ट भाव 72 रुपए या 0.15% बढ़कर 47,427 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 13,835 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एक्सपर्ट ने कहा कि मुख्य रूप से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रतिभागियों द्वारा ताजा स्थिति बनाए रखना रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.35% बढ़कर 1,737.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एमसीएक्स में चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का  कान्ट्रैक्ट भाव 154 रुपए या 0.32% बढ़कर 48015 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। 10,599 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  इसी प्रकार, सितंबर डिलीवरी के लिए सफेद धातु 123 रुपए या 0.25% की तेजी के साथ 48,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर 2,234 लॉट के लिए कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.55 बढ़कर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर बोली लगाई गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।