- सोना के भाव में लगातार गिरावट हो रही है
- लंबें समय तक बंद होने के बाद सोमवार को हाजिर बाजार खुला
- लेकिन सोना के वायदा बाजार बंद नहीं हुआ, यहां लगातार कारोबार हो रहा है
Gold Price Today, 5 June 2020 : कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक सोने का हाजिर बाजार बंद था। सोमवार से दिल्ली सर्राफा बाजार खुल गया है। देश भर में सोने और ज्वैलरी की दुकानें धीरे-धीरे ओपन होने लगी हैं। शुक्रवार को यानी 5 जून को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट हुई है। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 46700 रुपए हैं। और 22 कैरेट सोने की कीमत 42770 रुपए है। सोने का यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) से ली गई है। देश की राजधानी के हाजिर सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 274 रुपए की गिरावट के साथ 47,185 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था। बुधवार को सोना 47,459 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 542 रुपए कम हुई थी और 49,558 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। बुधवार को चांदी 50,100 रुपए प्रति किग्रा थी।
वायदा बाजार में सोने का भाव
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बाद कारेाबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 0.58% की गिरावट के साथ 46,423 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोना के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 273 रुपए अथवा 0.58% की गिरावट के साथ 46,423 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 14,382 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्टैक्ट की कीमत 267 रुपए अथवा 0.57% की गिरावट के साथ 46,547 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 5,399 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.62% की गिरावट के साथ 1,716.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 262 रुपए की गिरावट के साथ 48,549 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 262 रुपए यानी 0.54% की गिरावट के साथ 48,549 रुपए प्रति किग्रा रह गई। इसमें 11,351 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 308 रुपये यानी 0.62% की गिरावट के साथ 49,310 रुपए प्रति किग्रा रह गई। इसमें 1,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों पर दबाव रहा। इस बीच न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.42% की गिरावट के साथ 17.99 डॉलर प्रति औंस रह गई।