- सोने की कीमत 3 महीने के निचले स्तर से ऊपर आ गई है।
- पीली धीतु को मुद्रास्फीति के खिलफ बचाव के रूप में देखा जाता है।
- सोना बढ़ती अमेरिकी शॉर्ट टर्म ब्याज दरों और बांड प्रतिफल के प्रति संवेदनशील है।
Gold and Silver Rate Today, 16 May 2022: सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price) में मामूली तेजी आई। भले ही अमेरिकी डॉलर का कारोबार मजबूती से जारी रहा, लेकिन हाल के निचले स्तर से सोना थोड़ा महंगा हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोना वायदा 0.08 फीसदी या 42 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी वायदा (Silver Price) करीब 0.28 फीसदी यानी 168 रुपये की तेजी के साथ 59,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
तीन हफ्तों में 2,000 रुपये सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इस दौरान चांदी की कीमत 59,106 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले तीन हफ्तों में सोने की हाजिर कीमत 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा सस्ती हो गई है। समीक्षाधीन अवधि में चांदी में लगभग 7,600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
झटका: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा एटीएफ का दाम, अब हवाई सफर होगा और भी महंगा
शुक्रवार को 1 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ था सोना
शुक्रवार को सोना 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 4 फरवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया। तब इसकी चौथी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। पिछले सत्र में गिरावट के बाद सोमवार को डॉलर स्थिर रहा, लेकिन ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ की चिंताओं पर ग्रीनबैक ने पिछले हफ्ते लगातार छठा साप्ताहिक लाभ दर्ज किया।
LPG Cylinder Price: आम जनता पर महंगाई की एक और मार, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े
ग्लोबल मार्केट्स में महंगा हुई कीमती धातुओं का दाम
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वहां सोना 0.31 फीसदी बढ़कर 1813 डॉलर का हो गया। चांदी की कीमत 1.10 फीसदी बढ़कर 21.23 डॉलर हो गई। इसके साथ ही कॉपर, जिंक और एल्यूमीनियम की भी कीमत बढ़ी। ये क्रमश: 0.42 फीसदी और 0.38 फीसदी बढ़े। जिंक का दाम 3540 डॉलर हो गया। एल्यूमीनियम 3.21 फीसदी महंगा होकर 2830 डॉलर हो गया।