- OPEC+ के उत्पादन में कटौती के ऐलान से क्रूड ऑयल में मजबूती आई।
- OPEC+ अक्टूबर से उत्पादन 1 लाख बैरल घटाएगा।
- ब्रेंट क्रूड और WTI में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
Gold and Silver Rate Today, 06 September 2022: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट के बीच सोने और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में तेजी आई। अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा एमसीएक्स पर 172 रुपये या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 50,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा 504 रुपये या 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 53,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कमोडिटी बाजार की खबरें डिटेल में जानने के लिए देखें ये वीडियो -
बैंक लॉकर में रखा गोल्ड कितना सेफ? जानें क्या है नियम
12 पैसे टूटा भारतीय रुपया
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 79.90 रुपये पर आ गया। मंगलवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 79.80 के स्तर पर खुला था, लेकिन बाद में इसमें और गिरावट दर्ज हुई और यह 79.90 पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान रुपया नौ पैसे चढ़कर 79.78 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
अचानक बंद हो जाए बैंक तो आपके पैसों का क्या होगा?
ग्लोबल मार्केट में इतनी है कीमत
ग्लोबल मार्केट में सोना 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1721 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी 0.81 फसदी ऊपर 18.02 डॉलर पर आ गई। कॉप का दाम 1.32 फीसदी ऊपर 246 डॉलर और जिंक 1.48 फीसदी उछलकर 3182 डॉलर पर पहुंच गया।