- गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई।
- इस सप्ताह में सोने का हाजिर भाव करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है।
- समीक्षाधीन अवधि में चांदी की कीमत करीब 800 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है।
Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 09 December 2021: प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़ों और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच गुरुवार को सोने की कीमतों (gold rate in India) में मामूली गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 0.07 फीसदी या 32 रुपये की गिरावट के साथ 48,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसी तरह चांदी वायदा (silver futures) भी 0.05 फीसदी या 33 रुपये की गिरावट के साथ 61,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इस सप्ताह इतना महंगा हुआ सोना-चांदी
इस सप्ताह में सोने का हाजिर भाव करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है, जबकि समीक्षाधीन अवधि में चांदी करीब 800 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना (gold rate today) 48,109 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी (silver rate today) 61,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
इस सप्ताह इतना महंगा हुआ सोना-चांदी
इस सप्ताह में सोने का हाजिर भाव करीब 600 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है, जबकि समीक्षाधीन अवधि में चांदी करीब 800 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 48,109 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 61,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
हाजिर सोना 1,782.65 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,784.50 डॉलर पर आ गया। हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 954.51 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,862.90 डॉलर हो गया।
बुधवार को इतनी थी कीमती धातुओं की कीमत
बुधवार को वैश्विक बाजार में धातुओं की कीमतों में आई तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 177 रुपये की तेजी के साथ 47,267 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत 1,112 रुपये की गिरावट के साथ 60,533 रुपये प्रति किलो रह गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,789 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस रही थी।