- सोने का हाजिर भाव लगातार तीसरे सत्र के लिए 52,000 रुपये से नीचे बना हुआ है।
- इस महीने की शुरुआत से चांदी लगभग 3,400 रुपये प्रति किलो गिरी है।
- एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 740 रुपये के ऊपर है। कॉपर में दबाव बरकरार है।
Gold and Silver Rate Today, 24 August 2022: मजबूत अमेरिकी डॉलर से बुधवार को सोने की कीमत प्रभावित हुई। शुक्रवार को होने वाले वार्षिक ग्लोबल सेंच्रल बैंकिंग कॉन्फ्रेंस में फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का निवेशकों को इंतजार है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा (Gold Price) 0.18 फीसदी या 93 रुपये की गिरावट के साथ 51,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.31 फीसदी या 171 रुपये की गिरावट के साथ 55,036 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
RBI गवर्नर EXCLUSIVE इंटरव्यू: लगातार कम हो रही है महंगाई, बेहतर हैं आर्थिक हालात
ट्रेडिंग के लिए जानिए कमोडिटी और एग्रीकल्चर बाजार की बड़ी खबरें -
ग्लोबल मार्केट में सभी कीमती धातुओं में तेजी है। क्रूड ऑयल में भी उछाल आया है। आइए जानते हैं सोना और चांदी कितना महंगा हुआ है -
क्रिप्टो मार्केट में उछाल
क्रिप्टो मार्केट में सभी शीर्ष क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurreny Price) में तेजी है। बिटकॉइन की कीमत 21476.6 डॉलर पर पहुंच गई है। इथेरियम, पॉलिगन, लाइटकॉइन और एक्सआरपी भी हरे निशान पर हैं।